
OnePlus Open के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, एक दो नहीं लगे होंगे 5 कैमरे, जानिए फीचर्स
AajTak
OnePlus Open Price: वनप्लस अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. पिछले कुछ वक्त से ये फोन टेक कम्युनिटीज में खूब चर्चा बंटोर रहा है. ऐसे में लीक रिपोर्ट्स आना भी लाजमी है. इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत तक तमाम डिटेल्स लीक हुई हैं. आइए जानते हैं कंपनी इस हैंडसेट को कितने में लॉन्च कर सकती है.
OnePlus Open भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है. ये कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है, जिसे कंपनी 19 अक्टूबर को लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारियां आने लगी हैं. इसके स्पेसिफिकेशन्स से लेकर प्राइस तक की डिटेल्स टिप्स्टर्स शेयर कर रहे हैं. इसके हार्डवेयर के बारे में पहले से ही काफी ज्यादा जानकारियां मौजूद हैं.
ये स्मार्टफोन एक प्रीमियम डिवाइस होगा, जिसमें आपको तमाम फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल सकते हैं. फोन में डुअल स्क्रीन मिलेगी. दोनों ही स्क्रीन AMOLED और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली हो सकती है. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में अब तक क्या-क्या सामने आया है.
वैसे तो OnePlus Open की कीमत का खुलासा भी 19 अक्टूबर को ही होगा, लेकिन कुछ टिप्स्टर ने इसकी कीमत शेयर की है. टिप्स्टर अभिषेक यादव की मानें तो ये स्मार्टफोन भारत में 1,39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है. टिप्स्टर का कहना है कि इसकी पहली सेल 27 अक्टूबर 2023 को होगी.
ये भी पढ़ें- OnePlus Open की लॉन्च डेट कन्फर्म, इस दिन आएगा ब्रांड का पहला फोल्डिंग फोन, जबरदस्त होगा कैमरा
हालांकि, आप इस फोन को अभी ही प्रीरिजर्व कर सकते हैं. कंपनी 5000 रुपये का OnePlus Open पास दे रही है, जिसका इस्तेमाल करके आप इस हैंडसेट को सेल में दूसरों से पहले खरीद सकते हैं. इस पास को खरीदने वाले कुछ यूजर्स मुंबई के लॉन्च इवेंट में भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा आपको दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
OnePlus Open में 7.8-inch का 2K रेज्योलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. वहीं आउटर डिस्प्ले 6.31-inch का है. आउट स्क्रीन भी AMOLED और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली है. ये डिवाइस Android 13 के साथ लॉन्च हो सकता है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!