![OnePlus 10 Pro vs OnePlus 9 Pro: जानिए कौन सा फोन आपके लिए रहेगा बेस्ट, समझें दोनों में अंतर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/oneplus_10_pro_1-sixteen_nine.png)
OnePlus 10 Pro vs OnePlus 9 Pro: जानिए कौन सा फोन आपके लिए रहेगा बेस्ट, समझें दोनों में अंतर
AajTak
OnePlus 10 Pro vs OnePlus 9 Pro: OnePlus 10 Pro को लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि, फैन्स कह रहे हैं इससे बेहतर OnePlus 9 Pro है. इस वजह से हमनें दोनों फोन्स को कंपेयर किया ये जानने के लिए कौन सा बेस्ट है.
OnePlus 10 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स ने फैन्स को नाराज किया है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि OnePlus 9 Pro और OnePlus 10 Pro में आपके लिए बेहतर कौन होगा.
डिजाइन
OnePlus 10 Pro का डिजाइन OnePlus 9 Pro से थोड़ा अलग दिखता है. OnePlus 10 Pro आपको देखने में थोड़ा सा भारी लग सकता है. इस मामले में कई यूजर्स को OnePlus 9 Pro का क्लासिक डिजाइन पसंद आएगा.
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के मामले में OnePlus 10 Pro अपने पुराने वर्जन को काफी पीछे छोड़ देता है. इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. जबकि OnePlus 9 Pro में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि, इसका मतलब ये नहीं है कि ये स्लो है.
ये भी पढ़ें:- OnePlus 10 Pro भारत में लॉन्च, फैंस हुए निराश, बोले- इससे बेहतर तो OnePlus 9 Pro, जानें फीचर्स-कीमत
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.