OnePlus ने अब उड़ाया Samsung का मजाक, पोस्ट की ऐसी तस्वीर, गुस्साए फैन्स बोले- कब सुधरोगे
Zee News
Oneplus ने हाल ही में Apple का मजाक उड़ाया था, जिससे आईफोन फैन्स गुस्सा गए थे. अब चीनी कंपनी ने Samsung को ट्रोल किया है. जिससे सैमसंग यूजर्स गुस्से से लाल हो चुके हैं. आइए जानते हैं इस बार वनप्लस ने सोशल मीडिया पर कैसे सैमसंग को ट्रोल किया.
नई दिल्ली. चीनी कंपनी OnePlus सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. वो मजेदार पोस्ट कर लोगों को इंटरटेन करता रहता है. हाल ही में वनप्लस ने एप्पल का मजाक उड़ाया था. वनप्लस ने अपने नए फोन को एप्पल के ऊपर रखा था और "निषिद्ध फल" लिखा था. इस पोस्ट ने एप्पल फैन्स को गुस्सा दिला दिया था. अब वनप्लस ने सैमसंग को ट्रोल किया है, जिससे सैमसंग यूजर्स गुस्से से लाल हो चुके हैं. इस बार वनप्लस ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसमें लग रहा है कि कंपनी फोल्डेबल फोन दिखा रही है. जिससे लग रहा है कि वनप्लस फोल्डेबल फोन लॉन्च की तैयारी में है. लेकिन कहानी कुछ और है. आइए जानते हैं... 8.11 10am ET OnePlus अभी मज़ेदार मूड में है और Galaxy Z Fold 3 लॉन्च से पहले सैमसंग का मज़ाक उड़ा रहा है. वनप्लस की पोस्ट की गई तस्वीर में लग रहा है कि यह फोल्डेबल फोन है. लेकिन यह दो वनप्लस 9 प्रो हैं, जिनको ऐसे पेश किया गया है, जिससे लगे कि यह फोल्डेबल फोन है. इस बात की कोई रिपोर्ट नहीं है कि वनप्लस जल्द ही फोल्डेबल फोन लाएगा या नहीं. — OnePlus (@OnePlus_USA)Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.