Omicron पर महाराष्ट्र, यूपी से झारखंड तक मंथन, सरकारों ने लिए कई फैसले
AajTak
कोरोना की दूसरी लहर में महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल था. ऐसे में इस पर उद्धव सरकार वहां कोरोना के इस नए और खतरनाक वेरिएंट को लेकर पहले से ही सचेत है और जरूरी तैयारियों में जुट गई है.
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Omicron के खतरे को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है. ऐसे में केंद्र सरकार इसके संक्रमण को रोकने में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती. यही वजह है कि मोदी सरकार ने देश भर में इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया और देश के ज्यादातर राज्यों में इसकी गंभीरता को लेकर सरकारों ने मीटिंग कर तैयारियों पर जोर दिया.
बिहार से बड़ी खबर: कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने पटना स्थित सरकारी आवास पर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार, घटना के समय शकील अहमद खान बिहार से बाहर थे. यह दुखद घटना राज्य की राजनीति में हलचल मचा सकती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. VIDEO
प्रयागराज कुंभ मेले में शाही स्नान का दिन आज. सुबह साढ़े चार बजे से ही अखाड़ों का स्नान शुरू हो गया. अब तक सात अखाड़ों का स्नान हो चुका है, छह अखाड़े शेष हैं. प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. हेलीकॉप्टर से साधु-संतों पर पुष्पवर्षा की गई. भीड़ कम होने के कारण प्रशासन ने कुछ रियायतें दी हैं. VIDEO
यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) के तहत, उत्तराखंड में तलाक के नियम सभी नागरिकों के लिए अब समान हो गए हैं, चाहे वे किसी भी धर्म, जाति या लिंग के हों. यूसीसी का उद्देश्य विवाह, तलाक, उत्तराधिकार और लिव-इन रिलेशनशिप जैसे मामलों में एकरूपता और लैंगिक समानता सुनिश्चित करना है. अब सभी धर्मों के लोगों के लिए तलाक की प्रक्रिया समान होगी. पहले जो धार्मिक या व्यक्तिगत कानूनों के अनुसार अलग-अलग प्रक्रियाएं थीं, वे अब एक हो गई हैं.
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से अगवा चार महीने के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने उस आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है जो बच्चे को लेकर फरार हुई थी. बच्चे की मां ने बताया कि वो अस्पताल में एक अज्ञात महिला को बच्चे की देखभाल के लिए छोड़कर दूध खरीदने गई थी, लेकिन जब वापस लौटी तो महिला और बच्चा दोनों गायब थे.