
लोन वसूली को लेकर किया जा रहा था परेशान, तंग आकर शख्स ने दी जान
AajTak
महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने लोन चुकाने को लेकर परेशान किए जाने पर आत्महत्या कर ली.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 38 वर्षीय एक व्यक्ति ने 1.8 लाख रुपये लोन चुकाने को लेकर परेशान किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.
वहीं, पुलिस ने पिछले महीने हुई इस घटना के संबंध में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक मृतक अमीन शेख ने आरोपियों से 1.80 लाख रुपये का लोन लिया था. गणेशपुरी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त ब्याज सहित कुल 3.30 लाख रुपये चुकाने के बावजूद, आरोपी ने कथित तौर पर उसे और पैसे के लिए परेशान करना और धमकाना जारी रखा.
यह भी पढ़ें: MP: रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी ने चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, पति घर लौटे तो मिला शव
गंभीर संकट में फंसे व्यक्ति ने 14 जनवरी को गणेशपुरी इलाके में अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना के बाद पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और शुरू में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को शेख द्वारा उसके मोबाइल फोन पर छोड़ा गया एक रिकॉर्डेड संदेश मिला है. जिसमें उसने अपने इस कदम के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है.
वहीं, साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत तीनों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य दो लोगों की तलाश जारी है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में जीएसटी के सुधारों पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने सभी राज्य सरकारों से मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में तेजी लाने की अपील की. H1B वीजा पर व्हाइट हाउस ने कंपनियों को साफ किया है कि अमेरिका में फिर से दाखिल होने पर अपने H-1B वीजा होल्डर्स के लिए बढ़ी हुई फीस देने की जरूरत नहीं होगी. यूपी एटीएस ने ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो गाजा की मदद के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहे थे.

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्य सैम पित्रोदा ने पाकिस्तान को लेकर जो बयान दिया है उसपर विवाद हो गया है. सैम पित्रोदा ने कहा कि पाकिस्तान घर जैसा लगता है, जिस पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. वहीं, बिहार में लालू परिवार में आपसी खींचतान सामने आई, जहां सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा गया कि आत्मसम्मान सर्वोपरि है.

देश की स्वतंत्रता को स्वदेशी के मंत्र से मिली ताकत से जोड़ने से देश की समृद्धि को भी इसी मंत्र से शक्ति मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि जाने-अनजाने में हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सी विदेशी चीजें जुड़ गई हैं, जिनसे मुक्ति पानी होगी. वक्ता ने कहा कि हमें वो सामान खरीदना चाहिए जो 'मेड इन इंडिया' हो, जिसमें देश के नौजवानों की मेहनत और बेटे-बेटियों का पसीना लगा हो.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म' को 'जीएसटी बचत उत्सव' बताया. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर से ये रिफॉर्म लागू होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इन सुधारों से गरीब, मध्यमवर्गीय, न्यू मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी और उद्यमी सभी को फायदा होगा.