Nuclear Power: 13080 परमाणु बम, दो गुट और बड़ी जंग का खतरा... एक बटन दबते ही तबाह हो सकती है दुनिया!
AajTak
इस वक्त पूरी दुनिया में कुल 13080 परमाणु बम हैं, जो 13 हजार किलोमीटर से लेकर 15 हजार किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकते हैं. जानकारों की मानें तो इनमें से आधे परमाणु बम भी इस्तामेल हुए तो दुनिया के नक्शे से दुनिया का ही नामोनिशान मिट जाएगा.
Iran-Israel Tension & Possibility of War: इजरायल और ईरान अभी तक आमने-सामने की जंग नहीं लड़ रहे हैं. लेकिन कहीं दोनों जंग में कूद गए तो क्या होगा? क्योंकि इजरायल पहले से ही परमाणु संपन्न देश है. सूत्रों के मुताबिक इजरायल के पास लगभग 70 परमाणु बम हैं. वो सिर्फ दो बम थे, जिन्होंने जापान के दो शहरों हिरोशिमा और नागासाकी को ऐसा रुलाया था कि आज भी उसका दर्द वहां महसूस किया जा सकता है. अब जरा सोचिेए अगर ईरान और इजरायल परमाणु जंग में कूद गए तो क्या होगा?
पूरी दुनिया में मौजूद हैं 13080 परमाणु बम इस वक्त पूरी दुनिया में कुल 13080 परमाणु बम हैं, जो 13 हजार किलोमीटर से लेकर 15 हजार किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकते हैं. जानकारों की मानें तो इनमें से आधे परमाणु बम भी इस्तामेल हुए तो दुनिया के नक्शे से दुनिया का ही नामोनिशान मिट जाएगा.
किसके पास कितने एटम बम?
रूस के पास हैं 15 हजार किमी तक मार करने वाले हथियार सबसे ज्यादा परमाणु बम रखने वाले रूस के पास ही सबसे ज्यादा दूरी तक मार करने वाले भी परमाणु बम हैं. रूस 11 हजार से 15 हजार किलोमीटर की दूरी तक परमाणु बमों से हमला कर सकता है. जबकि अमेरिका के पास 9650 किलोमीटर से लेकर 13 हजार किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाले परमाणु बम हैं.
दो गुटों में बंटे हैं दुनिया के देश एक संभावित आंकड़े के ज़रिए समझिए कि परमाणु हथियारों से लैस तमाम देश किस दिशा में बढ़ते नज़र आ रहे हैं. अमेरिका के साथ जहां पूरा यूरोप, इंग्लैंड और इसराइल खड़े दिखाई दे सकते हैं. तो वहीं रूस के साथ चीन खड़ा हो सकता है.
अमेरिकी गुट के हथियारों की संख्या तो चलिए जान लेते हैं किस गुट के पास कितने हथियार हैं. अमेरिकी गुट में अमेरिका के पास ही सबसे ज़्यादा 5550 परमाणु हथियार हैं. वहीं फ्रांस के पास 290, इंग्लैंड के पास 225 और इसराइल के पास करीब 90 परमाणु हथियार हैं. मतलब अमेरिकी गुट में कुल परमाणु हथियारों की तादाद 6155 है.
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने पैसेंजर वैन पर बरसाईं गोलियां, हमले में 17 लोगों की मौत
आतंकी हमले में 10 लोगों की जान चली गई और एक पुलिस अधिकारी सहित दर्जनों लोग घायल हो गए. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी.
यूक्रेन युद्ध को 1000 दिन हो चुके हैं और इस दौरान वहां से लाखों लोग विस्थापित होकर देश छोड़ चुके है. ये लोग यूक्रेन के सभी पड़ोसी देशों में पलायन कर गए हैं जिसमें मोल्दोवा, स्लोवाकिया, इटली, पोलैंड, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन शामिल हैं. इस तरह पिछले ढाई सालों में यूक्रेन के लोग पूरे यूरोप में विस्थापित हो चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.