
New York Shootout: स्मोक बम छोड़ने के बाद हमलावर ने दागीं गोलियां, 10 लोग हुए जख्मी
AajTak
एक बार फिर न्यूयॉर्क सहम गया. वहां सबवे और मेट्रो ट्रेन के अंदर हुई गोलीबारी में 10 लोग जख्मी हो गए. इस घटना की वजह से हड़कंप मच गया. गैस मास्क लगाए हमलावर ने गोलियां बरसाईं और फरार हो गया. अब तक उसका सुराग नहीं मिला है. 9/11 की घटना के बाद से भारी सुरक्षा इंतजामों के साये में रहने वाले न्यूयॉर्क शहर के लिए ये हमला बेहद खौफनाक था. इस शूटआउट ने सबको हैरान कर दिया. गैस मास्क में मौजूद हमलावर ने पहले स्मोक बम जैसे पदार्थ का इस्तेमाल किया. चश्मदीदों के मुताबिक उसने अपने बैग से डिब्बा निकाला और उसे खोलते ही मेट्रो में धुआं भरने लगा. तभी उसने गोलियां दागनी शुरू कर दी. फायरिंग में 10 लोग जख्मी हो गए.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.