![New Year 2023 Goodluck: न्यू ईयर की शाम खाएं इनमें से कोई एक चीज, पूरे साल साथ रहेगा गुडलक](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202212/untitled-4_1-sixteen_nine.jpg)
New Year 2023 Goodluck: न्यू ईयर की शाम खाएं इनमें से कोई एक चीज, पूरे साल साथ रहेगा गुडलक
AajTak
New Year 2023 Goodluck: नए साल 2023 की शुरुआत कुछ ऐसी चीजों के साथ करें जो आपके जीवन में गुडलक लेकर आ सकती हैं. ऐसा कहते हैं कि अगर न्यू ईयर की शाम कुछ खास चीजें खा कर साल की शुरुआत की जाए तो पूरे साल गुडलक साथ रहता है.
क्या आपको लगता है कि साल 2022 आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है? अगर हां, तो नए साल 2023 की शुरुआत कुछ ऐसी चीजों के साथ करें जो आपके जीवन में गुडलक लेकर आ सकती हैं. ऐसा कहते हैं कि अगर न्यू ईयर की शाम कुछ खास चीजें खा कर साल की शुरुआत की जाए तो पूरे साल गुडलक साथ रहता है. आइए आपको ऐसी 7 चीजों के बारे में बताते हैं.
केक बर्थडे, शादी-विवाह या एनिवर्सरी पार्टी केक के बिना बिल्कुल अधूरी है. एक स्वादिष्ट केक न सिर्फ आपकी न्यू ईयर पार्टी की रौनक बढ़ाता है, बल्कि गुडलक भी लेकर आता है. यूनानी लोग तो न्यू ईयर की शाम को बादाम की टॉपिंग वाले केक को सिक्के या किसी छोटे गहने के साथ बेक करते हैं. ऐसा कहते हैं कि जो भी इंसान इस केक का स्लाइस सिक्के से खाता है, उसे सालभर के लिए गुडलक मिल जाता है.
नूडल्स कई जगहों पर नूडल्स की लंबाई को इंसान की लंबी उम्र के साथ जोड़कर देखा जाता है. यही कारण है कि चीन और जापान के लोग न्यू ईयर की शाम को नूडल्स खाना कभी नहीं भूलते हैं. एक परंपरा होने के नाते, व्यक्ति को ये नूडल्स बिना तोड़े ही निगलना पड़ता है. अगर किसी इंसान को नए साल के लिए गुडलक चाहिए तो उसे ये नूडल्स मुंह में रखने के बाद उसे बिना तोड़े ही खाना पड़ेगा.
दाल अगर आपके नए साल के ईवनिंग डिनर के मेन्यू में दाल चावल नहीं है, तो इसके बारे में आपको फिर से सोचना पड़ सकता है. इटली में आधी रात को सॉसेज के साथ दाल खाने की परंपरा है. चूंकि दाल की शेप किसी सिक्के की तरह गोल होती है, इसलिए ऐसा माना जाता है कि न्यू ईयर पर इसे खाने से पूरे साल आर्थिक समृद्धि बनी रहती है. इसी तरह अमेरिका में न्यू ईयर की शाम लोभिया खाने की परंपरा है.
फल नए साल की शुरुआत आप कोई फल खा कर भी कर सकते हैं. न्यू ईयर की शाम आप अंगूर खा सकते हैं. स्पेन और मेक्सिको में साल के 12 महीनों को शुभ बनाने के लिए मध्य रात्रि में 12 अंगूर खाने की परंपरा है. वहीं, ग्रीस में अनार के बीज को फर्टिलिटी, जीवन और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है. इसलिए आप चाहें तो न्यू ईयर की शाम को अनार के कुछ दाने भी खा सकते हैं. अगर आपको फल पसंद हैं तो आप फिलिपींस के लोगों की तरह भी न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं. यहां न्यू ईयर की शाम को आम या तरबूज जैसा कोई गोल फल खाने की परंपरा है.
हरी सब्जियां न्यू ईयर पर हरी सब्जियां खाने से भी आपको गुडलक मिल सकता है. ऐसा माना जाता है कि बंद गोभी, पालक, ब्रोकली या सरसों का साग जैसी हरी सब्जियां धन का प्रतिनिधित्व करती हैं. डेनमार्क के लोग दालचीनी और शुगर के साथ केल का सेवन करते हैं. अमेरिका में भी कई लोग न्यू ईयर की शाम को केल पकाकर खाते हैं. ऐसा कहते हैं कि न्यू ईयर पर आप जितनी ज्यादा हरी चीजें खाएंगे, नए साल में आपको उतना ही भाग्य का साथ मिलेगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.