Netflix ने अपने 3 कर्मचारियों को निकाला, कारण जान रह जाएंगे हैरान
Zee News
NetFlix ने 3 कर्मचारियों को अपने बॉस की आलोचना करना महंगा पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने आलोचना करने वाले 3 Marketing अधिकारियों को निकाल दिया. जिसमें Chief marketing officer बोजोमा सेंट जॉन (Bozoma Saint John) भी शामिल हैं.
नई दिल्ली: NetFlix ने 3 कर्मचारियों को अपने बॉस की आलोचना करना महंगा पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने आलोचना करने वाले 3 Marketing अधिकारियों को निकाल दिया. जिसमें Chief marketing officer बोजोमा सेंट जॉन (Bozoma Saint John) भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार वरिष्ठ कर्मचारियों की पहचान नहीं की गई है और जो कहा गया था उसका खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन किसी को स्लैक (Slack) पर इस बारे में कई मैसेज मिले. बॉस को criticiz करने की मिली सजा हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, उनके तत्काल बॉस जोनाथन हेलफगॉट (Jonathan Helfgot) जिनकी आलोचना की जा रही थी कथित तौर पर उन्हें निकालने के लिए अनिच्छुक थे. कंपनी का कहना है कि यहां का Work Culture पूरी तरह Transparent है. Co-CEO Ted Sarandos का कहना है कि यह निकाले जाने लायक अपराध है क्योंकि यह कंपनी के ताने-बाने को बिगाड़ता है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.