
Nepal में गूंज रहे योगी आदित्यनाथ के नारे, क्या बनेगा हिंदू राष्ट्र?
AajTak
नेपाल में हिंदू राष्ट्र की बहाली के लिए बड़ा आंदोलन चल रहा है, जिसके पोस्टर बॉय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बन गए हैं. नेपाल के हिंदू योगी जैसा नेता चाहते हैं जो देश को फिर से हिंदू राष्ट्र बना सके. राजशाही की वापसी के लिए पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह भी आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर (Ambikapur) में चोरी के आरोप में एक युवक को भीड़ ने पकड़कर बेरहमी से पीटा. गुस्साए लोगों ने युवक के हाथ-पैर बांध दिए और सड़क के बीचों-बीच पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान उसका साथी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, और घायल युवक को हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया.

पाकिस्तान के एक स्थानीय पत्रकार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जाफर एक्सप्रेस पर हमलावरों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. हमलावरों में आत्मघाती हमलावर भी शामिल हैं. विद्रोहियों ने अपने सुसाइड बॉम्बर्स को बंधकों के बीच बिठा रखा है. ये बॉम्बर सुसाइड जैकेट पहने हुए हैं, जिससे ट्रेन पर स्थिति और ज्यादा संवेदनशील और खतरनाक हो गई है.