
पागल कुत्ते के काटने से शख्स में फैला रेबीज, करने लगा डॉग जैसी हरकत, हुई मौत
AajTak
तमिलनाडु के कोयंबटूर में पागल कुत्ते के काटने पर एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. क्योंकि व्यक्ति में रेबीज के गंभीर लक्षण थे. हालांकि, इलाज के दौरान उसने अपना गला काट लिया और उसकी मौत हो गई.
तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक व्यक्ति को पागल कुत्ते ने काट लिया था. जिसके बाद रेबीज संक्रमण फैलने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन रेबीज संक्रमण ज्यादा फैलने की वजह से व्यक्ति डॉग जैसी हरकत करने लगा और उसने आइसोलेशन वार्ड में अपना गला काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक ओडिशा के 35 वर्षीय राम चनार को कुछ दिन पहले एक कुत्ते ने काट लिया था. कुत्ते के काटने के बाद चनार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. क्योंकि उसमें रेबीज के गंभीर लक्षण थे. लेकिन संक्रमण के चलते वह डॉग जैसी हरकत करने लगा और अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उसने नोटिस बोर्ड पर लगे शीशे को तोड़ दिया व अपना गला काटने लगा.
इस पर अस्पताल के कर्मचारियों ने रेसकोर्स पुलिस को सूचित किया, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक चनार खून की कमी के कारण बेहोश हो चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, चनार के हिंसक व्यवहार और गला काटने का वीडियो वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि रेबीज के संपर्क में आने से दूसरा व्यक्ति भी संक्रमित हो जाता है. यही वजह है कि जब तक पुलिस नहीं पहुंची, तब तक अस्पताल के कर्मचारियों ने चनार को नहीं रोका. क्योंकि अगर रोकने के दौरान वह किसी भी अस्पताल के कर्मचारी को काटता तो वह भी संक्रमित हो जाता. रेबीज लिसावायरस संक्रमण बुखार से शुरू होता है. अगर समय पर इलाज नहीं मिलता है तो व्यक्ति हिंसक व्यवहार करने लगता है. साथ ही व्यक्ति में लार टपकना और हाइड्रोफोबिया जैसे लक्षण दिखने लगते हैं व 2 से 3 दिनों में व्यक्ति की मौत हो जाती है.

बिहार विधान परिषद में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच महिला सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर तीखी नोकझोंक हुई. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया, जबकि नीतीश ने अपने कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कामों का जिक्र किया.

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर (Ambikapur) में चोरी के आरोप में एक युवक को भीड़ ने पकड़कर बेरहमी से पीटा. गुस्साए लोगों ने युवक के हाथ-पैर बांध दिए और सड़क के बीचों-बीच पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान उसका साथी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, और घायल युवक को हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया.

पाकिस्तान के एक स्थानीय पत्रकार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जाफर एक्सप्रेस पर हमलावरों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. हमलावरों में आत्मघाती हमलावर भी शामिल हैं. विद्रोहियों ने अपने सुसाइड बॉम्बर्स को बंधकों के बीच बिठा रखा है. ये बॉम्बर सुसाइड जैकेट पहने हुए हैं, जिससे ट्रेन पर स्थिति और ज्यादा संवेदनशील और खतरनाक हो गई है.