Nepal: आज जेल से बाहर आ सकता है 'बिकिनी किलर' चार्ल्स शोभराज, 15 दिनों के भीतर डिपोर्ट की तैयारी
AajTak
नेपाल की जेल में 19 सालों से सजा काट रहे बिकिनी किलर चार्ल्स शोभराज को सुप्रीम कोर्ट ने रिहा करने का आदेश दिया है. सीरियल किलर चार्ल्स को उम्र के आधार पर रिहा किया जा रहा है. वह दो अमेरिकी पर्यटकों की हत्या के आरोप में 2003 से जेल में बंद है.
बिकिनी किलर के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज (Charles Sobhraj) नेपाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज शाम को जेल से रिहा हो सकता है. नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार देर शाम को शोभराज को जेल से तत्काल रिहा करने का आदेश दिया था. हालांकि, जेल अधिकारियों के पास कोर्ट के फैसले की कॉपी नहीं पहुंचने की वजह से शोभराज की कल रात को रिहाई नहीं हो पाई थी.
शोभराज के वकीलों का प्रयास रहेगा कि अदालत के फैसले की लिखित प्रति जेल तक पहुंच जाए ताकि उसके रिहाई की प्रक्रिया शुरू की जाए. शोभराज की वकील शकुन्तला विश्वास ने बताया कि आज शोभराज की जेल से रिहाई हो सकती है. बढ़ती उम्र और बिगड़ते स्वास्थ्य का हवाला देते हुए शोभराज की रिहाई की मांग की गई थी.
शोभराज को नेपाल में दो विदेशी महिलाओं की हत्या का दोषी करार देते हुए उम्र कैद यानी 20 साल की सजा दी गई थी. 19 साल जेल में रहने के बाद नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने शोभराज को जेल नियमावली और नेपाल के कानून के आधार पर रिहा करने का आदेश दिया है. लेकिन साथ ही कोर्ट ने 15 दिनों के भीतर ही शोभराज को डिपोर्ट करने का आदेश भी दिया है.
फ्रांस डिपोर्ट करने की तैयारी शुरू
कोर्ट के आदेश के बाद इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने शोभराज की वीजा अवधि बढ़ाने और उसे फ्रांस वापस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि शोभराज का जेल सर्टिफिकेट मिलने और कोर्ट से उसके डिपोर्ट के फैसले की लिखित जानकारी मिलने के साथ सबसे पहले उसकी वीजा अवधि बढ़ाई जाएगी. शोभराज की 15 दिनों के लिए वीजा की समयावधि बढ़ाकर उसे नेपाल से फ्रांस के लिए डिपोर्ट कर दिया जाएगा.
नेपाल के हयात होटल में कमरा बुक
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?