![Navya Naveli Nanda को आया उत्तराखंड के सीएम Tirath Singh Rawat पर गुस्सा, कहा- मैं तो पहनूंगी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/18/786768-navya-and-teerath.jpg)
Navya Naveli Nanda को आया उत्तराखंड के सीएम Tirath Singh Rawat पर गुस्सा, कहा- मैं तो पहनूंगी
Zee News
नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) एक बात को लेकर भड़क गई हैं. उनका ये गुस्सा उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के प्रति है. इस गुस्से की वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) अपनी बातों को बड़ी बेबाकी से सोशल मीडिया पर रखती हैं. देश-विदेश के हर मुद्दे पर वे मुखर होकर अपना पक्ष लोगों के सामने रखती हैं. इस बार भी उन्होंने ठीक वैसा ही किया है. उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के हालिया बयान पर नव्या ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ शब्दों में तीरथ सिंह रावत के बयान को गलत करार दिया है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के बयान पर अपनी राय रखते हुए नव्या (Navya Naveli Nanda) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा, 'ये क्या...! अपने कपड़े बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलो. सबसे हैरान होने वाली है कि ऐसे संदेश समाज में लोगों को भेजे जा रहे हैं.'More Related News