NASA ने शेयर की बृहस्पति के Great Red Spot की चौंकाने वाली तस्वीर, धरती से दोगुना बड़ा है आकार
Zee News
जूनो की ओर से ली गई ग्रेट रेड स्पॉट की यह तस्वीर करीबन 8,648 miles यानी 13,917km दूर से ली गई है. NASA की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में नारंगी, भूरे और लाल छींटों से घिरा हुआ एक स्पॉट नजर आ रहा है.
नई दिल्ली: NASA: स्पेस एजेंसी NASA (National Aeronautics and Space Administration)की ओर से अक्सर यूनिवर्स की कई तरह की आकर्षक तस्वीरें और वीडियोज शेयर की जाती रहती है. वहीं अब एक बार फिर अंतरिक्ष एजेंसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अंतरिक्ष यान जूनो की ओर से ली गई बृहस्पति पर ग्रेट रेड स्पॉट (Great Red Spot) की एक हैरतअंगेज फोटो शेयर की है.
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.