Nag Panchami पर कर लें यह एक काम, मिलेगी Kaal Sarp Dosh और राहु-केतु के अशुभ असर से निजात
Zee News
नाग पंचमी (Nag Panchami) का दिन काल सर्प दोष का निवारण (Kaal Sarp Dosh Niivaran) करने और राहु-केतु के अशुभ असर को दूर करने के लिहाज से बहुत अच्छा है. इस दिन घर पर या मंदिर में पूजा करके जिंदगी में आ रहीं मुश्किलों से निजात पाई जा सकती है.
नई दिल्ली: सनातन संस्कृति में नाग को पूजनीय माना गया है. हर साल सावन महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी (Nag Panchami) मनाई जाती है. इस दिन नाग देवता के लिए व्रत रखकर विधि-विधान से पूजा की जाती है. इससे भक्तों को उनका आशीर्वाद मिलता है और कई अन्य शुभ फल मिलते हैं. इस बार नाग पंचमी 13 अगस्त को मनाई जाएगी. यह दिन काल सर्प दोष (Kaal Sarp dosh) का निवारण करने के लिए भी बहुत शुभ है. आइए ज्योतिषाचार्य मदन गुप्ता सपाटू से जानते हैं नाग पंचमी की पूजा (Nag Panchami Puja) और इस दोष का निवारण करने की विधि. नाग पंचमी के दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त 13 अगस्त को सुबह 5 बजकर 49 मिनट से सुबह 8 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. इस व्रत के लिए तैयारी चतुर्थी के दिन से ही शुरू हो जाती हैं. चतुर्थी के दिन एक समय भोजन करें. इसके बाद पंचमी तिथि के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. पूजा के लिए नागदेव का चित्र चौकी के ऊपर रखें. फिर हल्दी, रोली, चावल और फूल चढ़ाकर नाग देवता की पूजा करें. कच्चा दूध, घी, चीनी मिलाकर लकड़ी के पट्टे पर बैठे सर्प देवता को अर्पित करें. पूजा के बाद सर्प देवता की आरती उतारी उतारें. आखिर में नाग पंचमी की कथा अवश्य सुनें.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.