Myanmar: सेना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने शुरू की 'Garbage Strike'
Zee News
म्यांमार में सेना के कब्जे के बाद हिंसक प्रदर्शनों में करीब 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इसलिए अब एक्टिविस्ट्स विरोध दर्ज कराने के नए और क्रिएटिव तरीके ढूंढ रहे हैं.
नई दिल्ली: म्यांमार में हो रहे विरोध प्रदर्शनों में 500 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने गार्बेज स्ट्राइक 'garbage strike' की शुरुआत की है. प्रदर्शनकारी मुख्य सड़क पर कचरा छोड़कर जा रहे हैं और लोगों से कह रहे हैं कि वो भी ऐसा ही करें. एक्टिविस्ट्स का ये विरोध प्रदर्शन सेना के खिलाफ है. 1 फरवरी से म्यांमार में सेना का शासन है जिसका प्रदर्शनकारी विरोध कर रहे हैं. म्यांमार में सेना के कब्जे के बाद हिंसक प्रदर्शनों में करीब 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इसलिए अब एक्टिविस्ट्स विरोध दर्ज कराने के नए और क्रिएटिव तरीके ढूंढ रहे हैं, जिससे उनकी बात सुनी जा सके.More Related News