Myanmar: तख्तापलट विरोधियों ने अल्पसंख्यक समुदाय समर्थित सरकार बनाने का किया दावा
Zee News
म्यांमार में सत्ता पर काबिज जुंटा के विरोधियों ने राजनीतिक विद्रोह कर दिया और कहा कि उन्होंने आंग सान सू ची के सत्ता से बाहर किए गए मंत्रिमंडल और बड़े नस्ली अल्पसंख्यक समूहों के सदस्यों के साथ एक अंतरिम राष्ट्रीय एकता सरकार बनाई है.
यंगून: म्यांमार में सत्ता पर काबिज जुंटा के विरोधियों ने राजनीतिक विद्रोह कर दिया और कहा कि उन्होंने आंग सान सू ची के सत्ता से बाहर किए गए मंत्रिमंडल और बड़े नस्ली अल्पसंख्यक समूहों के सदस्यों के साथ एक अंतरिम राष्ट्रीय एकता सरकार बनाई है. यह घोषणा आसियान द्वारा म्यांमार के संकट को सुलझाने की कूटनीतिक पहल की पूर्व संध्या पर की गई है. दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (आसियान) अगले हफ्ते शिखर सम्मेलन कर सकता है. जुंटा द्वारा हिंसक कार्रवाई तख्तापलट के खिलाफ विरोध को रोकने में असफल रही है और अब जब सेना सीमाई इलाकों में अल्पसंख्यक नस्ली समुदायों तक इस जंग को लेकर चली गई है तो कुछ आसियान सदस्यों का मानना है कि यह संकट क्षेत्रीय स्थिरता को परेशानी में डाल रही है.More Related News