![Munna Bhai MBBS: अस्पताल की नर्स से हुई थी सर्किट की शादी, सालों बाद Photo देख लोग हुए हैरान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/24/855515-munna-bhai-mbbs.jpg)
Munna Bhai MBBS: अस्पताल की नर्स से हुई थी सर्किट की शादी, सालों बाद Photo देख लोग हुए हैरान
Zee News
Munna Bhai MBBS: 'मुन्ना भाई एमबीबीएम' को रिलीज हुए सालों बीत गए हैं, लेकिन अब इतने साल बाद सर्किट की पत्नी लोगों का ध्यान खींच रही है. सर्किट की फैमिली फोटो तेजी से वायरल हो रही है.
नई दिल्ली: 'मुन्ना भाई एमबीबीएम' (Munna Bhai MBBS) लोगों की चहेती फिल्मों में से एक हैं और लोगों ने इस फिल्म को खूब एंजॉय भी किया, लेकिन एक चीज लगता है लोगों से मिस हो गई, जिस पर अब सालों बाद लोगों का ध्यान गया है. फिल्म में लोगों ने मुन्ना (Sanjay Dutt) और सर्किट (Arshad Warsi) की जोड़ी को खूब पसंद किया था, लेकिन आज हम इन दिनों की जोड़ी बात नहीं करेंगे, बल्कि उस जोड़ी के बारे में बताएंगे जो फिल्म के अंत में देखने को मिली थी, यानी सर्किट और उसकी पत्नी. जी हां, फिल्म के आखिर में मुन्ना (Sanjay Dutt) और सर्किट (Arshad Warsi) दोनों की शादी हो जाती है, जहां मुन्ना अपनी पसंदीदा लड़की डॉक्टर रुस्तम की बेटी से शादी कर लेता है तो वहीं सर्किट भी शादी कर लेता है वो भी फिल्म में दिखाए गए मेडिकल कॉलेज की नर्स से. जी हां, आपका ध्यान इस बात पर भले न गया हो, लेकिन अब वायरल हो रही ये फोटो इस ओर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है. फिल्म में नर्स की भूमिका में नजर आई एक्ट्रेस ही फिल्म में सर्किट की पत्नी भी बनी नजर आई थीं. सालों बाद फैंस को ये तस्वीर देखकर हैरानी हो रही हैं और सोशल मीडिया पर इसके तेजी से शेयर कर रहे हैं.More Related News