Multibagger Stock: हर महीने में चार गुना पैसा, डेढ़ रुपये का शेयर सालभर में 70 के पार निकला
AajTak
राज रॉयन इंडस्ट्रीज के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले साल ये शेयर दो रुपये से भी कम पर ट्रेड कर रहा था. लेकिन एक साल में ही इसने जोरदार छलांग लगाई है और बंपर मुनाफा दिया है.
शेयर मार्केट (Share Market) कैलकुलेशन का खेल है. अगर दांव सही बैठा तो आप मालामाल हो सकते हैं और अगर दांव गलत हुआ, तो फिर आपको नुकसान झेलना भी पड़ सकता है. निवेशक सही शेयर पर दांव लगाकर जबरदस्त रिटर्न हासिल कर लेते हैं. ऐसा ही एक शेयर है राज रॉयन इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries), जिसने कम समय में अपने इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. हालांकि, आज राज रॉयन इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट आई है. ये 1.94 फीसदी टूटकर 70.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
इस साल आई है इतनी तेजी
Raj Rayon Industries के शेयरों ने अपने निवेशकों को लगातार जोरदार रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले कुछ समय में ये स्टॉक टूटा है. पिछले एक महीने में इस शेयर में पांच फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन छह महीने में ये 352.83 फीसदी चढ़ा है. वहीं, इस साल में अब तक ये 95 फीसदी उछला है. अगर पिछले एक साल की बात करें, तो इसने अपने निवेशकों को 4,545.16 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है. पिछले पांच साल में Raj Rayon Industries के स्टॉक ने 20,471.43 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.
एक लाख का निवेश बना 46 लाख
एक साल पहले यानी 23 मार्च को Raj Rayon Industries के एक शेयर की कीमत 1.55 रुपये थी. जो आज के समय में 70 रुपये के आंकड़े के पार है. इसका मतलब ये है कि निवेशकों का पैसा इस दौरान 46 गुना बढ़ा है और निवेशकों को जोरदार रिटर्न मिला है. अगर किसी ने एक साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो आज वो रकम बढ़कर 46 लाख रुपये हो गई होती.
कंपनी का प्रदर्शन
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...