
Multibagger stock: एक लाख का निवेश बना 22 लाख, तीन साल में स्टॉक ने दिया बंपर रिटर्न
AajTak
इस मल्टीबैगर फाइनेंशियल स्टॉक ने अपने निवेशकों को शॉर्ट टर्म में तगड़ा रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में ये स्टॉक 13 रुपये से 300 के आंकड़े के पार पहुंचा है. एक साल में इस स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को करीब पांच फीसदी का रिटर्न दिया है.
पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) का शेयर उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक है, जिसने कोविड के दौरान भी अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. कोविड-19 के दौरान ये स्टॉक 29 मई 2020 को एनएसई पर 13.35 रुपये प्रति शेयर के निचले स्तर पर चला गया था. लेकिन इसके बाद यहां से उसने रिकवरी की. अब पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर लगभग 293 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं. पिछले तीन साल में इस स्टॉक में 2100 फीसदी की तेजी आई है. शुक्रवार को पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर बीएसई पर 1.42 फीसदी की तेजी के साथ 292.65 रुपये पर क्लोज हुए.
एक साल में कितना रिटर्न?
बीते सप्ताह में पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों की कीमत करीब 3 फीसदी तक चढ़ी. हालांकि, यह पिछले एक महीने से बेस बिल्डिंग मोड में बना हुआ है. पिछले छह महीनों में इस मल्टीबैगर स्टॉक में लगभग पांच फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले एक साल में पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों ने शेयरधारकों को करीब पांच फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले दो वर्षों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 110 रुपये के स्तर से बढ़कर 293 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंचा है.
तीन साल में जोरदार छलांग
इसी तरह पिछले तीन वर्षों में पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर की कीमत लगभग 13.35 रुपये से बढ़कर 293 रुपये के स्तर पर पहुंची है. इस दौरान इस स्टॉक में 2100 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पूनावाला फिनकॉर्प शेयरों की प्राइस चार्ट पर नजर डालें, तो अगर किसी निवेशक ने एक सप्ताह पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख आज 1.03 लाख रुपया हो गया होता.
शेयरों में उतार-चढ़ाव

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.