
Multibagger Stock: इस पैनी स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न, एक लाख का निवेश बना 17 लाख, लगातार लग रहा अपर सर्किट
AajTak
Multibagger stock: मरकरी मेटल्स के शेयरों ने अपने निवेशकों को एक साल में ही तगड़ा रिटर्न दिया है. इस स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. पिछले कई सेशन से इस शेयर में अपर सर्किट लग रहा है.
मरकरी मेटल्स के शेयर (Mercury Metals) उन मल्टीबैगर पैनी शेयरों (Multibagger stock) में से एक है, जिसने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में शानदार रिटर्न डिलीवर किया है. आमतौर पर पैनी स्टॉक्स पर दांव लगाना जोखिम भरा माना जाता है. लेकिन ऐसे ही स्टॉक्स अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दे जाते हैं. मरकरी मेटल्स के शेयरों ने पिछले एक साल में लगभग 1600 फीसदी का रिटर्न दिया है. ये स्टॉक 0.93 पैसे के स्तर से 15.62 रुपये प्रति शेयर की कीमत तक पहुंचा है. ये पैनी स्टॉक दलाल स्ट्रीट में मल्टीबैगर शेयरों की सूची में शामिल हो गया.
लगातार लग रहा अपर सर्किट
इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में पिछले तीन सत्रों से अपर सर्किट लगा रहा है. पिछले 5 सत्रों में बीएसई पर लिस्टेड ये स्टॉक 112.50 फीसदी चढ़ा है. वहीं, पिछले एक महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 5 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक YTD टाइम में 12.51 से बढ़कर 15.62 प्रति शेयर तक पहुंचा है. इस दौरान इसमें 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले छह महीनों में बीएसई पर ये स्टॉक 5.65 रुपये प्रति शेयर की दर से बढ़कर 12.62 रुपये के स्तर पर पहुंचा है.
0.34 पैसे 15 रुपये के पार
पिछले एक साल में ये मल्टीबैगर स्टॉक 0.93 से बढ़कर 15.62 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंचा है. इससे निवेशकों को 1600 फीसदी का रिटर्न मिला है. इसी तरह, पिछले चार वर्षों में इस पैनी स्टॉक ने 0.34 से 15.62 रुपये प्रति शेयर का सफर तय किया है. इस दौरान स्टॉक में 4500 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 12.46 फीसदी चढ़ा है. वहीं, एक महीने में इस स्टॉक में 4.69 फीसदी की तेजी आई है.
एक लाख निवेश बना 17 लाख

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.