MS Dhoni-Daryl Mitchell IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी हिले तक नहीं!14 करोड़ के डेरिल मिचेल भागे 2 रन, आखिरी ओवर में जमकर तमाशा, VIDEO
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का मैच नंबर 49 हुआ. 1 मई को हुए इस मैच को पंजाब ने 7 विकेट से अपने नाम किया. हालांकि इस मैच में चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान ऐसा कुछ महेंद्र सिंह धोनी ने किया, जिसकी फैन्स उनसे उम्मीद नहीं कर रहे थे. जानें आखिर क्या हुआ...
MS Dhoni-Daryl Mitchell Last over Drama | IPL 2024 CSK vs PBKS Match 49: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उनके घर में घुसकर 7 विकेट से रौंद दिया. 1 मई को यह मुकाबला चेन्नई की होम वेन्यू एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया. यह मैच अपने नतीजे से ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni IPL 2024) की बल्लेबाजी की वजह से चर्चा में रहा.
इस मुकाबले में धोनी ने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए और वह चेन्नई की पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए. इस तरह वह इस आईपीएल सीजन में पहली बार आउट हुए. धोनी जब चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में जिसे अर्शदीप सिंह ने फेंका, उसमें डेरिल मिचेल के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन इस 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऐसा कुछ हुआ, जिसकी फैन्स उनसे उम्मीद नहीं कर रहे थे.
Daryl, you have the best seat in the house! Relax 😎#TATAIPL #CSKvPBKS #IPLonJioCinema #MSDhoni pic.twitter.com/NaM8jGqIUj
धोनी ने अर्शदीप सिंह की ' लो फुलटॉस' गेंद को लॉन्ग ऑफ दिशा में खेला. शॉट लगते ही मिचेल भागे, पर धोनी अपनी ही क्रीज में जमे रहे. इस दौरान धोनी ने रन भागने से भी इनकार कर दिया. नतीजतन, मिचेल को दोबारा वापस आना क्रीज में आना. धोनी ने मिचेल को वापस जाने का इशारा किया था.
अगर देखा जाए तो एक तरह से मिचेल अपने हिस्से के दो रन भागे. हालांकि इससे ठीक अगली गेंद पर धोनी ने छक्का जरूर जड़ दिया.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 3 खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसे कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यह तीनों प्लेयर विकेटकीपर ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को जोरदार झटका लगा. इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. अर्जुन तेंदुलकर पहले राउंड में नहीं बिके थे, लेकिन दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया. अर्जुन सबसे पहले 2021 IPL सीजन में बिके थे. उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.