
MP: सिंगरौली में सड़क हादसे के बाद बवाल, गुस्साई भीड़ ने 11 वाहन फूंके, कई पुलिसवाले घायल
AajTak
घटना माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमिलिया घाटी की है. दोनों मृतक स्थानीय निवासी थे. अमिलिया घाटी में सड़क हादसे के बाद मचे बवाल की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साई भीड़ को नियंत्रित किया. पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए दोनों लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शुक्रवार रात कोयले से लोड एक वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इससे गुस्साई भीड़ ने 7 बस और 4 हाइवा (माल ढोने वाली गाड़ी) को आग के हवाले कर दिया. मृतकों की पहचान रामलालू यादव और रामसागर प्रजापति के रूप में हुई है. घटना माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमिलिया घाटी की है. दोनों मृतक स्थानीय निवासी थे. अमिलिया घाटी में सड़क हादसे के बाद मचे बवाल की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साई भीड़ को नियंत्रित किया. पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए दोनों लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.
यह भी पढ़ें: MP: पत्नी ने प्रेमी के जरिए कराया पति का कत्ल, कटी उंगली की मदद से हत्यारे तक पहुंची पुलिस
हालात को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात की गई है. सिंगरौली के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मनोज खत्री ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक जिन वाहनों में भीड़ ने आग लगाई वे उसी कोलमाइंस कंपनी के हैं, जिसके लोडर ट्रक से एक्सीडेंट हुआ था. ये वाहन कोयला परिवहन और कोलमाइंस में काम करने वाले कर्मचारियों को लाने-ले जाने के काम में लगे थे. सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक मनोज खत्री ने बताया कि गुस्साई भीड़ वाहनों को आग के हवाले करने के बाद कोलमाइंस की ओर बढ़ रही थी. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भीड़ को तितर-बितर किया.
भीड़ को काबू में करने के दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी चोट आई. सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक मनोज खत्री ने बताया कि अमिलिया कोयला खदान से कोयला लोड करके कोल यार्ड की तरफ जा रहे एक हाइवा ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवक करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद हाइवा भी पलट गया था. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो हाइवा में लगे डैश कैम में कैद हो गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक से टक्कर के बाद हाइवा रोड से उतरकर खाई में चला जाता है. सीट बेल्ट टूटने से ड्राइवर केबिन में ही जोरदार झटके खाने लगता है.
यह भी पढ़ें: 3 राज्यों में आतंक फैलाने वाला अपराधी को दिल्ली पुलिस ने MP से किया गिरफ्तार, 1995 से था फरार
स्थानीय लोगों की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बवाल मचा दिया. भीड़ अमिलिया घाटी कोलमाइंस से कोयला खनन करने वाली कंपनी के 7 स्टाफ बस और 4 हाइवा को आग के हवाले कर दिया. गनीमत रही की बस में सवार कर्मचारी समय रहते उतर गए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. स्थिति पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल बुलाया गया. अमिलिया घाटी में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए देखते करीब 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2 दिवसीय मॉरीशस यात्रा का आगाज हुआ. मॉरीशस के स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पीएम मोदी शामिल होंगे. उनके स्वागत में बिहार का पारंपरिक भोजपुरी लोकगीत 'गीत गवई' गाया गया, जिसे यूनेस्को ने 2016 में सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल किया था. यह यात्रा भारत-मॉरिशस संबंधों को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच यमुना में फेरी सेवा शुरू करने के लिए समझौता (MoU) हुआ. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसे पर्यटन और विकास के लिए बड़ा कदम बताया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने इस योजना को ठुकरा दिया था, जिससे एक साल की देरी हुई. दो साल पहले यमुना की गहराई नापने के लिए नौसेना से नाव ली गई थी.