
देहरादून में धामी सरकार का एक्शन, 31 अपंजीकृत मदरसों पर ताला, विरोध के बावजूद जारी कार्रवाई!
AajTak
उत्तराखंड की धामी सरकार के आदेश पर प्रशासन ने विकासनगर-सहसपुर में 31 अपंजीकृत मदरसों को सील कर दिया. कार्रवाई के दौरान मुस्लिम सेवा संगठन ने विरोध जताया, लेकिन प्रशासन ने नियमों के तहत मदरसों पर ताला जड़ दिया. एक मस्जिद भी सील की गई है. जांच जारी है और आगे भी कार्रवाई की जाएगी.
उत्तराखंड की धामी सरकार के आदेश पर देहरादून के विकासनगर तहसील क्षेत्र और सहसपुर में अपंजीकृत मदरसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार को 12 और मदरसों को सील कर दिया. इससे पहले भी 19 मदरसों पर ताला लगाया गया था, जिससे कुल मिलाकर अब तक 31 अवैध मदरसों को बंद किया जा चुका है.
रमज़ान के दौरान कार्रवाई से नाराजगी
प्रशासन की इस कार्रवाई से समुदाय विशेष में भारी नाराजगी देखी जा रही है, क्योंकि रमज़ान के दौरान मदरसों को सील करना कई लोगों को अनुचित लग रहा है. हालांकि, प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह कानून के दायरे में और सरकारी आदेशों के अनुसार की जा रही है.
यह भी पढ़ें: देहरादून: हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस का iPhone चोरी, रैपिडो चालक गिरफ्तार
संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार के नेतृत्व में तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की संयुक्त टीम ने यह अभियान चलाया. एसडीएम ने बताया कि सरकारी आदेशों के तहत अवैध रूप से संचालित मदरसों को बंद करने की कार्रवाई की जा रही है.

हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में 9 साल के बच्चे का अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपी ने पहले बच्चे के परिवार से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, लेकिन पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद उसने बच्चे की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह कर्ज में डूबा था.