
MP: शहरों से लेकर गांवों तक के 'इस्लामिक नाम' बदलने में जुटी सरकार, हिंदू संगठनों ने थमाई 55 और स्थानों की लिस्ट
AajTak
विलियम शेक्सपियर ने कहा था 'नाम में क्या रखा है.' लेकिन इसके उलट मध्यप्रदेश की पूरी राजनीति तो नामों के इर्द-गिर्द ही घूम रही है. शहरों और गांवों के नाम बदलने से लेकर 'कुलपति' तक का नाम बदलकर यहां 'कुलगुरु' कर दिया गया है. लेकिन यह पहली बार है जब आधिकारिक तौर पर नाम बदलने की बयार पंचायत स्तर तक पहुंच गई है.
उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में भी सरकार शहरों, गांवों और इलाकों के इस्लामिक नाम बदलने की रणनीति पर तेजी से जुट गई है. इसकी शुरुआत सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की. लेकिन अब वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव उनसे आगे निकलते दिख रहे हैं. कुछ दिन पहले ही सीएम ने अपने गृह नगर उज्जैन में तीन गांवों के नाम बदले, तो वहीं बीते रविवार को एक साथ 11 इस्लामिक नाम वाले गांवों के नाम बदल डाले. अब हिंदूवादी संगठनों ने नाम बदलने के लिए मुख्यमंत्री को 55 अन्य जगहों की सूची थमा दी. वहीं, विपक्ष अब पूछ रहा कि जनाब नाम तो बदल दोगे, पर हालात कब बदलोगे?
सबसे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने गृह जिले उज्जैन के तीन गांव के नाम बदल डाले. गजनी खेड़ी गांव का नाम मां चामुंडा नगरी कर दिया, जहांगीरपुर का नाम बदलकर जगदीशपुर कर दिया और मौलाना गांव का नाम बदलकर विक्रम नगर कर दिया.
दरअसल, विलियम शेक्सपियर ने कहा था 'नाम में क्या रखा है' लेकिन इसके उलट मध्यप्रदेश की पूरी राजनीति तो नामों के इर्द-गिर्द ही घूम रही है. शहरों और गांवों के नाम बदलने से लेकर 'कुलपति' तक का नाम बदलकर यहां 'कुलगुरु' कर दिया गया है. हालांकि, मध्य प्रदेश में शहरों और यहां तक कि रेलवे स्टेशनों के नाम पहले भी बदले गए हैं, लेकिन यह पहली बार है जब आधिकारिक तौर पर नाम बदलने की बयार पंचायत स्तर तक पहुंच गई है. उज्जैन के बाद रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शाजापुर के 11 उर्दू नाम वाले गांव के नाम एक साथ बदलकर एक नया रिकॉर्ड ही बना डाला. शाजापुर जिले के जिन गांवों का नाम बदला गया उनमें
— मोहम्मदपुर मछनाई- मोहनपुर — ढाबला हुसैनपुर– ढाबला राम — मोहम्मदपुर पवाड़िया– रामपुर पवाड़िया — खजूरी अलाहदाद– खजूरी राम — हाजीपुर– हीरापुर गांव — निपानिया हिसामुद्दीन– निपानिया देव — रीछड़ी मुरादाबाद– रिछड़ी — खलीलपुर- रामपुर — घट्टी मुख्तयारपुर- घट्टी — ऊंचोद– ऊंचावद — शेखपुर बोंगी- अवधपुरी मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि अब गांव और शहरों के नाम जनभावनाओं के अनुरूप रखे जाएंगे. लोगों ने मांग रखी कि नाम बदले जाएं, तो अब नाम बदले जा रहे हैं. सीएम यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ''जब आपने कहा कि कुछ नाम अटक रहे और खटक रहे हैं तो मैं कुछ गलती तो नहीं कर रहा हूं? अगर मोहम्मदपुर मछनाई में कोई भी मोहम्मद नहीं है तो मोहम्मदपुर कैसा? कोई मुस्लिम बंधु हो तो नाम रखो. तो अब नाम बदलकर मोहनपुर कर दिया जाता है. अपने तो क्या 33 करोड़ देवी-देवता है तो किसी के भी नाम से रख लो.''
अब जब मुख्यमंत्री ही नाम बदलने की बात करें तो उनकी पार्टी या सरकार के लोग पीछे क्यों रहे. उज्जैन के रहने वाले मोहन यादव ने जिले के गांवों के नाम बदले तो इसके बाद उज्जैन के ही सांसद अनिल फिरोजिया ने पुराने शहर स्थित अंडागली, बेगमबाग और तोपखाना के नाम बदलने की मांग कर डाली.
नेताओं ने एक-आध नामऔर बदले जाने की मांग की, लेकिन भोपाल के एक हिंदूवादी संगठन ने तो सीएम मोहन यादव को 55 ऐसी जगहों के नाम सौंप दिए जिसका वर्तमान में इस्लामिक नाम है. जिन जगहों के नाम बदले की मांग सीएम मोहन यादव से की गई है, उनमें

दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुस्लिम संगठनों ने वक्त बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता देशभर से एकत्र हुए. उनका कहना है कि यह काला कानून है और उनके धार्मिक अधिकारों का हनन करता है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन करेंगे. VIDEO

हिन्दू-मुसलमान पर तेज सियासत के बीच अब केदारनाथ मंदिर पर भी इसका साया पड़ गया है. केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की वकालत की की है. विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि कुछ गैर-हिंदू तत्व केदारनाथ धाम की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. देखिए.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फुरफुरा शरीफ यात्रा पर विवाद छिड़ गया है. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इसे तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करार दिया है. ममता इफ्तार पार्टी में शामिल होंगी. विपक्ष का आरोप है कि ममता हिंदू और मुस्लिम दोनों वोट बैंकों को साधने की कोशिश कर रही हैं. video

दिल्ली पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक नया कदम उठाया है. यूपी के 'एंटी-रोमियो स्क्वाड' की तर्ज पर दिल्ली में 'शिष्टाचार स्क्वाड' बनाया जा रहा है. हर जिले में दो ऐसे स्क्वाड होंगे, जिनका नेतृत्व एसीपी क्राइम अगेंस्ट वीमेन करेंगी. प्रत्येक स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, एक सब-इंस्पेक्टर, आठ कांस्टेबल और चार महिला पुलिसकर्मी शामिल होंगे. VIDEO

लेक्स फ्रिडमैन से चर्चा की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि मेरी ताकत मोदी नहीं 140 करोड़ देशवासी, हजारों साल की महान संस्कृति मेरा सामर्थ्य है. मैं जहां भी जाता हूं, मोदी नहीं जाता है, हजारों साल की वेद से विवेकानंद की महान परंपरा को 140 करोड़ लोगों, उनके सपनों को लेकर, उनकी आकांक्षाओं को लेकर निकलता हूं. इसलिए मैं दुनिया के किसी नेता को हाथ मिलाता हूं तो मोदी हाथ नहीं मिलाता बल्कि 140 करोड़ लोगों का हाथ होता है. तो सामर्थ्य मोदी का नहीं भारत का है.

पीएम मोदी ने पाकिस्तान की आतंक परस्त नीतियों पर करारा वार किया है. अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कहीं पर भी आतंकवाद की घटना घटती है तो कहीं न कहीं पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आता है. पीएम ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद का रास्ता छोडना होगा. देखें ख़बरें सुपरफास्ट.

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. वीएचपी और बजरंग दल ने कब्र हटाने के लिए जन अभियान शुरू किया है. लोगों से तहसील दफ्तरों में जाकर मांग करने की अपील की गई है. महाराष्ट्र सरकार भी कब्र हटाने के पक्ष में है. विपक्ष इसे इतिहास का मामला बता रहा है. छत्रपति संभाजी नगर में कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई है. देखिए VIDEO