MP: जमानत पर आने के बाद उसी पीड़िता के साथ आरोपी ने फिर से किया रेप, फरार
AajTak
पीड़िता जब 17 साल की थी, तब उसके साथ आरोपी ने रेप की वारदात की थी, अब वह 19 साल की है और एक बार फिर आरोपी ने रेप किया और उससे शिकायत वापस लेने की धमकी दी है. इस घटना में आरोपी के साथ ही उसके एक दोस्त की संलिप्तता मिली है.
मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने 2020 में रेप की वारदात को अंजाम दिया था और जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद फिर उसी महिला के साथ रेप किया. चाकू की नोंक पर महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपने खिलाफ दर्ज शिकायत को वापस लेने की धमकी दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता जब 17 साल की थी, तब उसके साथ आरोपी ने रेप की वारदात की थी, अब वह 19 साल की है और एक बार फिर आरोपी ने रेप किया और उससे शिकायत वापस लेने की धमकी दी है. इस घटना में आरोपी के साथ ही उसके एक दोस्त की संलिप्तता मिली है.
पाटन थाना प्रभारी आसिफ इकबाल ने कहा, 'शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी विवेक पटेल, जिसने पहले उसके साथ बलात्कार किया था, उसने एक बार अपने दोस्त के साथ मिलकर यही अपराध किया. पीड़िता से रेप के आरोपी को 2020 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन करीब एक साल बाद 2021 में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
पाटन थाना प्रभारी आसिफ इकबाल ने कहा कि अपनी शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने करीब एक महीने पहले अपने दोस्त के साथ चाकू की नोक पर उसके घर में जबरन घुसकर उसके साथ बलात्कार किया. आरोपी और उसके दोस्त ने इस कृत्य की वीडियोग्राफी की और फिर इसकी क्लिप को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.
पुलिस ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म का मामला सोमवार को दर्ज किया गया और पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.