MP का करोड़पति सिपाही: ₹97 करोड़ के लेनदेन का मिला रिकॉर्ड, क्या सौरभ शर्मा की डायरी में हैं रसूखदारों के नाम? हवाला एंगल से भी जांच
AajTak
Bhopal Raid News Today: लोकायुक्त के छापे में कई तरह के दस्तावेज और डायरियां भी बरामद हुई हैं, जिसे लेकर भी कहा जा रहा है कि उसमें कई रसूखदारों के नाम शामिल हैं. हालांकि, अभी तक की जांच में सौरभ शर्मा का किसी राजनेता से सीधा कोई लिंक नहीं जुड़ा है.
पिछले एक हफ्ते से मध्य प्रदेश के सियासी माहौल को गरमा देने वाले लोकायुक्त छापे के मुख्य आरोपी पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा कहां है? फ़िलहाल लोकायुक्त को अब तक इसकी ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है. अब सौरभ शर्मा के नाम समन जारी किया गया है.
लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने बताया कि मामले में सौरभ शर्मा, चेतन गौर के साथ-साथ शरद जायसवाल नाम के एक शख्स को आरोपी बनाया गया है, क्योंकि उसके नाम से भी कुछ संपत्तियों के दस्तावेज छापों में मिले हैं. अभी भी जानकारी नहीं कि सौरभ कहां है, इसलिए उसे सम्मन जारी किया गया है. सौरभ देश और विदेश में कहीं भी हो, उसे यहां लाया जाएगा.
हवाला एंगल से भी जांच लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने बताया कि सौरभ शर्मा के हवाला नेटवर्क से जुड़े होने की संभावना के चलते इस पहलू पर भी जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक की विवेचना में हवाला नेटवर्क का कोई सबूत सामने नहीं आया है.
क्या डायरी में हैं कई रसूखदारों के नाम? दरअसल, लोकायुक्त के छापे में कई तरह के दस्तावेज और डायरियां भी बरामद हुई हैं, जिसे लेकर भी कहा जा रहा है कि उसमें कई रसूखदारों के नाम शामिल हैं. हालांकि, अभी तक की जांच में सौरभ शर्मा का किसी राजनेता से सीधा कोई लिंक नहीं जुड़ा है.
यह भी पढ़ें: जंगल में खड़ी कार में 52 KG सोना और 9 करोड़ कैश, आखिर कहां से आया?
सूत्रों के मुताबिक, सौरभ के ठिकानों से मिली डायरियों में दिसंबर 2024 तक करीब 97 करोड़ के लेनदेन का रिकॉर्ड है, जिसकी जांच की जा रही है. फ़िलहाल सारे दस्तावेज और डायरी अभी सील हैं, लेकिन डीएसपी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में डीजी लोकायुक्त ने तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है, जो इस केस की विवेचना करेगी.
दिल्ली पुलिस ने बंबीहा और नीरज बवाना गैंग से जुड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी से गुरुग्राम में 14 जनवरी को हुई गोलीबारी का केस सुलझ गया है, जिसमें 24 राउंड फायरिंग की गई थी. पकड़े गए अपराधियों की पहचान सुनील यादव उर्फ लाला, ललित उर्फ राहुल और फहीम उर्फ लंगड़ा के रूप में हुई है.
प्रयागराज में जारी महाकुंभ में श्रद्धालुओं को पहुंचना जारी है. 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन अमृत स्नान होना है और इस खास मौके पर संगम में आस्था की डुबकी लगाने श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं. इस बीच, प्रयागराज के लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
नागपुर में एक शिक्षक महिलाओं के वॉशरूम का वीडियो बनाते पकड़ा गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और जांच में उसने कई बार ऐसा करने की पुष्टि हुई. पुलिस ने अन्म महिलाओं से अपील की है कि अगर उन्हें वीडियो बनाने का संदेह है, तो वे पुलिस को इसकी शिकायत कर सकती हैं. यह घटना महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लोकसभा और गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे. इसके इतर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर बोलेंगे. इस चर्चा की शुरुआत सोमवार को दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी करेंगे, जबकि रविशंकर प्रसाद प्रस्ताव का समर्थन करेंगे.
कांग्रेस ने देश में फ्री एंड फेयर इलेक्शन के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए एक 'EAGLE' टीम बनाई है. EAGLE यानी Empowered Action Group of Leaders and Experts. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थमने से पहले सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरके पुरम में एक रैली की. दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल के झूठ का इनसाइक्लोपीडिया बताया है.