
Mohammed Shami on Pakistan: 'हजम नहीं हो रही... सुधर जाओ', पाकिस्तानियों पर बरस पड़े मोहम्मद शमी, दिया करारा जवाब
AajTak
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से शिकस्त देकर खिताब जीत लिया. टूर्नामेंट के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी छाए रहे और उन्होंने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए. मगर कुछ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को यह हजम नहीं हो रहा था. इस पर कई विवादास्पद बयान दिए थे. अब शमी ने इन सभी को लताड़ा है...
Mohammed Shami on Pakistan: भारत की मेजबानी में खेला गया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 हाल ही में खत्म हुआ है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से शिकस्त देकर खिताब जीत लिया. भारतीय टीम ने अपने सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की थी.
उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी थी. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7 विकेट झटके थे. शमी ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए. जब भारतीय टीम लगातार मुकाबले जीत रही थी और गेंदबाज अपना जलवा बिखेर रहे थे, तब कुछ पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर्स को यह हजम नहीं हो रहा था.
'पाकिस्तानियों को हजम नहीं हो रही थी ये बात'
इस वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज कहर बरपाती गेंदबाजी देख पाकिस्तानियों को जलन हो रही थी. इनमें से एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन रजा भी थे, जिन्होंने आरोप लगाया था कि भारतीय गेंदबाजों को शायद बाकी टीमों से अलग कोई स्पेशल बॉल दी जा रही है, इसलिए वो ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बयान पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी उनको जमकर खरी-खरी सुनाई थी.
मगर अब दूसरी बार शमी ने हसन समेत उन पाकिस्तानियों को करारा जवाब दिया है, जिन्होंने इस तरह के आरोप लगाए थे. शमी ने प्यूमा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'कई दिनों से यह सुने जा रहा था. मैं तो शुरू में खेला नहीं था. मगर जब खेला तब 5 विकेट लिए. अगले मैच में 4 विकेट लिए, फिर से 5 विकेट लिए. कुछ पाकिस्तान के प्लेयर्स को यह बात हजम नहीं हो रही है, मैं क्या करूं.'
शमी ने पाकिस्तानियों को दी सुधरने की नसीहत

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.