Mi Sale: इस धमाकेदार स्मार्टफोन पर मिल रहा है 16 हजार रुपये तक का Discount, फीचर्स ऐसे कि खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर
Zee News
शाओमी की एप और वेबसाइट पर 25 से 27 अगस्त तक Mi Flagship Day Sale चल रही है जिसमें आप शाओमी के तमाम प्रोडक्ट्स पर काफी अच्छे ऑफर पाएंगे. आइये इस सेल के बारे में और जानते हैं...
नई दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक आइटमों को खरीदना कोई सरल काम नहीं है. ये हमारे हर काम को आसान जरुर बना देते हैं लेकिन इतने महंगे होते हैं कि इनको खरीदने से पहले इंसान दो बार सोचता है. ऐसे में उनका मसीहा बनकर आते हैं विभिन्न ऑनलॉइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म जो समय-समय पर कमाल के ऑफर और डिस्काउंट्स देते रहते हैं ताकी ग्राहक अपने मनपसंद आइटम भी खरीद सके और साथ ही पैसे भी बचा सके. ऐसी ही एक सेल लेकर आया है Mi. इस सेल में आपके पास Xiaomi के प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदने का मौका है, इसे गवाइएगा मत. आइये जानते हैं Mi की इस Mi Flagship Day Sale के बारे में... Xiaomi की वेबसॉइट पर मी फ्लैगशिप डे सेल चल रही है. 25 अगस्त को शुरू हुई इस सेल का 27 अगस्त को, यानी आज आखिरी दिन है. दो दिन की इस सेल में शाओमी स्मार्टफोन्स और टीवी समेत अपने तमाम प्रोडक्ट्स पर भारी छूट और कमाल के ऑफर्स दे रही है. मी डॉट कॉम और मी स्टोर की एप पर जाकर आप इस सेल का फायदा उठा सकते हैं.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.