Metro Timings on Diwali: DMRC ने दिवाली पर मेट्रो के समय में किया बदलाव, देखें नया शेड्यूल
Zee News
Metro Timing New Schedule: दीवाली त्योहार के कारण, आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा 12 नवंबर 2023 (रविवार) को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10:00 बजे शुरू होगी.
Metro Timing New Schedule: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने रविवार (दीवाली) के मौके पर मेट्रो के चलने के समय में संशोधित किया है. X पर पोस्ट करते हुए DMRC ने कहा कि आखिरी मेट्रो रविवार रात 11 बजे की बजाय रात 10 बजे शुरू होगी. इस बीच, मेट्रो की सर्विस सुबह के समय पहले जैसी ही रहेगी. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर सभी लाइनों पर सेवाएं सुबह 6:00 बजे से शुरू होंगी. एयरपोर्ट लाइन पर सुबह 4:45 बजे सेवाएं शुरू हो जाएंगी.
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.