
Mega IPO के बावजूद Reliance, TCS से ऐसे पीछे रह जाएगी LIC!
AajTak
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का आईपीओ लॉन्च होने जा रहा है. इसकी अब सारी डिटेल सामने आ चुकी है. लेकिन क्या आपको पता है कि Mega IPO होने के बावजूद एलआईसी, शेयर बाजार में की 4 प्रमुख कंपनियों से पीछे रहने वाली है.
एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO Launch Date) 4 मई को लॉन्च होने जा रहा है. ये देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है. लेकिन इसके बावूजद एलआईसी शेयर बाजार में 4 प्रमुख कंपनियों से पिछड़ने वाली है.
6 लाख करोड़ रुपये होगा LIC MCap
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के आईपीओ के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड (LIC IPO Price Band) तय किया गया है. शेयर के अपर बैंड प्राइस के हिसाब से कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन करीब 6.02 लाख करोड़ रुपये बैठता है. ऐसे में कंपनी के लिस्ट होने के बाद एलआईसी का एमकैप यही होगा.
दूसरी तरफ एलआईसी आईपीओ को लेकर बाजार का रुख अभी सामान्य है. इसके शेयर का मौजूदा जीएमपी (ग्रे मार्केट प्राइस) (LIC IPO GMP) सिर्फ 4.21% ही है. ऐसे में इसके शेयर बहुत ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट नहीं होने की संभावना है.
इन कंपनियों का MCap एलआईसी से ज्यादा
बाजार में LIC से ज्यादा वैल्यूएशन वाली 4 कंपनियों हैं. सबसे ज्यादा मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है. बीएसई पर इसका एमकैप 18,79,237.38 करोड़ रुपये है. इसके बाद टीसीएस का एमकैप 13,03,097.97 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का 7,61,341.60 करोड़ रुपये और इंफोसिस लिमिटेड का 6,53,403.94 करोड़ रुपये है.

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.