Maryam Nawaz को निशाना बना सकती है Army, विपक्ष की बढ़ती ताकत से बौखला गए हैं Imran Khan
Zee News
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर इमरान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. मरियम ने कहा था कि उनकी पार्टी के दो सांसदों को चार घंटे तक कंटेनर में बंद रखा गया था, ताकि उन पर सरकार के पक्ष में वोटिंग का दबाव बनाया जा सके.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और सेना (Army) विपक्षी दलों के बढ़ते प्रभाव से बेचैन हैं. उन्हें समझ आ गया है कि यदि विपक्ष ऐसे ही मुखर होता रहा, तो दोनों के लिए आने वाले समय में परेशानी बढ़ जाएगी. इसलिए सरकार और सेना डराने-धमकाने की खेल में जुट गई है. सेना के निशाने पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) हैं. क्योंकि पिछले कुछ समय से वह लगातार सरकार-सेना गठजोड़ पर प्रहार करती आ रही हैं. नवाज शरीफ ने खुद यह आशंका जताई है कि उनकी बेटी की जान को खतरा हो सकता है. हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, लंदन में रह रहे नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने एक वीडियो मैसेज में कहा है कि उनकी बेटी को पाकिस्तानी सेना से जान का खतरा है. उन्होंने कहा है कि यदि मरियम नवाज को कुछ होता है, तो इसके लिए सीधे तौर पर सेना के शीर्ष जनरल जिम्मेदार होंगे. बता दें कि मरियम ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर इमरान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा था कि उनकी पार्टी के दो सांसदों को चार घंटे तक कंटेनर में बंद रखा गया था, ताकि उन पर सरकार के पक्ष में वोटिंग का दबाव बनाया जा सके.More Related News