Mars Transit 2021: अगले 45 दिन तक ये राशि वाले रहें संभलकर, तुला राशि के मंगल कर सकते हैं अमंगल
Zee News
ज्योतिष (Astrology) के मुताबिक आज मंगल ग्रह (Mars) तुला राशि (Libra) में प्रवेश कर गए हैं. अब वह सभी 12 राशियों (Zodiac Signs) के प्रेम और वैवाहिक जीवन पर शुभ-अशुभ असर डालेंगे.
Mangal Ka rashi Parivartan: साहस-पराक्रम, भूमि-संपत्ति और दांपत्य जीवन के कारक ग्रह मंगल (Mars) आज (22 अक्टूबर 2021) तुला राशि (Libra) में प्रवेश कर गए हैं. मंगल का राशि परिवर्तन (Mangal Ka rashi Parivartan) सभी 12 राशियों पर बड़ा असर डालता है. 5 दिसंबर 2021 तक तुला राशि में रहने के दौरान मंगल कुछ राशियों (Zodiac Signs) पर बुरा असर डालेंगे. खासतौर पर तुला राशि वालों की प्यार और शादीशुदा जिंदगी पर इसका अशुभ असर रहेगा.
तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं. मंगल का तुला राशि में प्रवेश शुक्र ग्रह से संबंधित चीजों पर बुरा असर डालेंगे. जैसे- प्यार और शादीशुदा जिंदगी. इस दौरान जातकों की अपने पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है. प्रेमी के साथ रिश्ते में दूरी आ सकती है. लिहाजा पार्टनर के साथ सोच-समझकर व्यवहार करें. इस दौरान तुला राशि के जातकों को सबसे ज्यादा संभलकर रहना होगा. इसके अलावा वृषभ, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के लिए भी यह समय चुनौतीपूर्ण रहेगा. कन्या राशि के जातकों को भी विवाद से बचना चाहिए.
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.