![Manoj Bajpayee की पत्नी Shabana का जबरन बदलवाया गया नाम, खुद किया खुलासा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/11/844902-shabana.jpg)
Manoj Bajpayee की पत्नी Shabana का जबरन बदलवाया गया नाम, खुद किया खुलासा
Zee News
बॉलीवुड में धमाल मचा चुकी हैं मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की पत्नी शबाना, फिल्मी जगत में 'नेहा' नाम से मिली थी पहचान
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने बिहार के चंपारण की गलियों से निकलकर बॉलीवुड में अपना नाम कमाया. अपनी दमदार और शानदार एक्टिंग के कारण मनोज बाजपेयी आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर की लिस्ट में शुमार हैं. मनोज बाजपेयी अपनी फिल्मी जिंदगी के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे. पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह शबाना (Shabana) के पति हैं और बेटी Ava के पिता हैं. आज हम आपको मनोज बाजपेयी की पत्नी शबाना (Shabana) यानी फिल्मी दुनिया की नेहा (Neha) को लेकर एक खास बात बताने जा रहे हैं. दरअसल, शबाना ने नेहा के नाम से बॉलीवुड में बॉबी देओल के साथ फिल्म 'करीब' से डेब्यू किया था. इसके बाद वह अजय देवगन के साथ 'होगी प्यार की जीत' और ऋतिक रोशन के साथ 'फिजा' जैसी फिल्मों में दिखीं. गूगल करने पर आज भी वह नेहा के नाम से ही मिलती हैं, ना कि शबाना. लेकिन आपको बता दें कि अपना नाम बदलने का फैसला शबाना का नहीं था बल्कि उनपर ऐसा करने के लिए दवाब बनाया गया था. इस बात का खुलासा खुद शबाना ने किया था.More Related News