
Mahakumbh-2025: पुरुष से स्त्री बन गए उस राजा की कहानी जिसके नाम पर इलावास कहलाया प्रयाग
AajTak
प्राचीन काल में प्रयाग गंगा और यमुना के संगम क्षेत्र पर इसके किनारे फैला एक विस्तृत वन क्षेत्र था. इसे प्रयागवन के नाम से जाना जाता था. नगरीय सभ्यता इससे काफी दूर थी और इस दौरान यह ऋषियों के तपोवन के लिए सटीक जगह रही थी. लेखक गोविंद कुमार सक्सेना अपनी पुस्तक 'प्रयाग महाकुंभ' में लिखते हैं कि, 'प्रयाग वस्तुतः एक विस्तृत तपोभूमि ही थी. जिसमें अठ्ठासी हजार ऋषि मुनियों के आश्रम थे.
महाकुंभ-2025 के आयोजन से विश्व पटल पर प्रसिद्ध हो रहे प्रयागराज की पहचान सदियों से वैदिक और पौराणिक भूमि की रही है. गंगा-यमुना को दोआब भूमि में बसे इस राज्य का जितना महत्व मुगल और ब्रिटिश राज में रहा है, उससे कहीं अधिक इसका महत्व पौराणिक आख्यानों में भी दर्ज किया गया है. प्रयागराज को कुछ साल पहले तक इलाहाबाद नाम से जानते थे. इसका प्राचीन नाम प्रयाग रहा है. इतिहास में इस शहर का नाम कड़ा भी रहा है. इसके अलावा पुराणों में इसका एक नाम 'इलावास' भी मिलता है. प्राचीन काल में वनक्षेत्र था प्रयाग असल में प्राचीन काल में प्रयाग गंगा और यमुना के संगम क्षेत्र पर इसके किनारे फैला एक विस्तृत वन क्षेत्र था. इसे प्रयागवन के नाम से जाना जाता था. नगरीय सभ्यता इससे काफी दूर थी और इस दौरान यह ऋषियों के तपोवन के लिए सटीक जगह रही थी. लेखक गोविंद कुमार सक्सेना अपनी पुस्तक 'प्रयाग महाकुंभ' में लिखते हैं कि, 'प्रयाग वस्तुतः एक विस्तृत तपोभूमि ही थी. जिसमें अठ्ठासी हजार ऋषि मुनियों के आश्रम थे. प्रयाग मंडल का विस्तार ‘बीस कोस’ माना गया है, यमुनापार पनासा (पर्ण आश्रम) से गंगापार दुर्वासा आश्रम और श्रृंगवेरपुर तक का क्षेत्र प्रयाग की सीमा में आता है.'
इलावंशीय राजाओं के अधीन रहा था संगम तट प्राचीन काल में इस क्षेत्र पर ‘इलावंशीय’ राजाओं का आधिपत्य था. अतः इसे इलावास के नाम से भी जाना जाता था. पौराणिक आख्यानों के अनुसार भारत के राजकुलों का इतिहास अयोध्या के सूर्यवंशी राजा ‘इक्ष्वाकु’ से शुरू होता है. इतिहास कारों का मानना है कि इक्ष्वाकु के समकालीन ‘ऐल’ जाति के लोग मध्य हिमालय क्षेत्र से अल्मोड़ा होते हुए प्रयाग आये थे, उनके राजा ‘इला’ ने प्रतिष्ठानपुर (झूंसी) को अपने राज्य में मिला लिया था. जल्दी ही अयोध्या, विदेह और वैशाली के राज्यों को छोड़कर पूरे उत्तर भारत में तथा दक्षिण में विदर्भ तक ‘इलावंशीय’ सम्राटों की सत्ता काबिज रही.
कौन था राजा ऐल? पौराणिक आख्यानों में राजा ऐल का नाम प्रमुखता से आता है. उसका एक नाम इला भी मिलता है. इला बाद उसके पुत्र ‘पुरुरवा’ ने राज संभाला. पुरुरवा के पुत्र आयु ने अपने राज्य का विस्तार चीन के यूनान प्रांत तक किया, ऐसा माना जाता है. आयु के परपोते सम्राट ‘ययाति’ पौराणिक काल के 6 प्रसिद्ध चक्रवर्तियों में से एक हुआ. उसकी छत्तीसवीं पीढ़ी के सम्राट दुष्यंत ने अपनी राजधानी प्रतिष्ठानपुर से लाकर ‘इलावास’ में स्थापित की. प्रतापी सम्राट भरत जिसके नाम पर हमारे देश का नाम भरत वर्ष पड़ा, इन्हीं दुष्यन्त के पुत्र थे. महाराज भरत ही ऋषि भारद्वाज को काशी से इलावास ले आए और उनकी सहायता से यहां सौ यज्ञों का आयोजन किया.
पुराण कथाओं में है इसका जिक्र इस पूरी वंश परंपरा और साम्राज्य विस्तार की कहानी में राजा एल का नाम आना बेहद दिलचस्प है. क्योंकि उनके जीवन की ही एक कथा से प्रयाग के संगम क्षेत्र के नगरीय हिस्से के इलावास नाम मिला था. इसे ही कहीं-कहीं इलावर्त भी कहा जाता है. राजा एल एक सूर्यवंशी राजा था, लेकिन वह चंद्रवंशी राजाओं का पूर्वज भी है. ऐसा कैसे, इसी सवाल का जवाब पुराण कथाओं में मिलता है.
विष्णु पुराण और भागवत पुराण में इसका विस्तार से वर्णन है. पौराणिक संदर्भों में क्षत्रिय परंपरा में दो वंश सबसे प्रमुख रहे हैं. एक सूर्य देव का सूर्य वंश और दूसरा चंद्रवंश. सूर्यवंश में इक्ष्वाकु, सगर, रघु, दशरथ और खुद श्रीराम जन्मे थे. वहीं, चंद्रवंश में पुरुरवा, आयु, ययाति, शांतनु और भीष्म जैसे प्रतापी राजा हुए हैं. खुद श्रीकृष्ण का यदुवंश भी चंद्रवंश की ही एक शाखा से निकला है.

'आयत लिखी कोई चादर नहीं जली, दोषियों को कब्र से भी खोद निकालेंगे…', नागपुर हिंसा पर बोले सीएम फडणवीस
सीएम फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि नागपुर हमेशा से शांतिप्रिय शहर रहा है, यहां तक कि 1992 के सांप्रदायिक तनाव के समय भी शहर में दंगे नहीं हुए थे. लेकिन इस बार कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर हिंसा भड़काने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

नागपुर में हुई हिंसा पर सियासत तेज हो गई है. उद्धव ठाकरे गुट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस को घेरा है. नितेश राणे और टी राजा सिंह के भड़काऊ बयानों पर कार्रवाई की मांग की गई है. एफआईआर में खुलासा हुआ है कि उपद्रवियों ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़छाड़ की और उनके कपड़े फाड़ने की कोशिश की.

औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग पर सियासत गर्म हो गई है. जहां बीजेपी से जुड़े कुछ नेता और संगठन इस मांग का समर्थन कर रहे हैं, वहीं जेडीयू और एनसीपी ने इसे गलत बताया है. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल जैसे संगठन लगातार औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन संघ परिवार से जुड़े लोगों ने इस मांग को लेकर अब स्पष्ट संकेत दिए हैं कि संघ किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करता.

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री प्रवेश वर्मा और भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली के दयाल सिंह कॉलेज के पास DTC बस डिपो के भीतर सुनहरी पूल नाले को ढकने के काम का निरीक्षण किया. इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्देश्य जल निकासी में सुधार करना और क्षेत्र के निवासियों को बेहतर पर्यावरण उपलब्ध कराना है.

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में इंस्टाग्राम चैट पर धार्मिक टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के इकबाल चौक पर मंगलवार रात को यह घटना हुई. पुलिस को शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया गया. विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए, जिसके बाद पुलिस ने बाजार बंद करवाया और आरोपी युवक को हिरासत में लिया. देखें.