Mahakumbh 2025: आज PM मोदी का पवित्र संगम स्नान, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
AajTak
प्रयागराज में भव्य दिव्य महाकुंभ जारी है. कई प्रतिष्ठित नेताओं ने महाकुंभ में स्नान किया. जिसमें अखिलेश यादव से लेकर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संगम नगरी पहुंचे. सीएम योगी भी पीएम मोदी के साथ नजर आए.
महाराष्ट्र के बुलढाना में चोरों ने आईडीबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ने की कोशिश की. यहां 5-6 आरोपी तड़के बोलेरो में सवार होकर पहुंचे थे, जिन्होंने एटीएम को लोहे के तार से बांधकर बाहर खींचा, इसके बाद भारी वजन के कारण वे उसे गाड़ी में लोड नहीं कर सके और मौके से फरार हो गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
Asaduddin Owaisi on Waqf Bill: असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं इस सरकार को सावधान कर रहा हूं और चेतावनी दे रहा हूं- यदि आप वर्तमान स्वरूप में वक्फ विधेयक संसद में लाते हैं और इसे कानून बनाते हैं, तो इससे देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी. इसे पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया है.