Maha Kumbh 2025: ये कंपनी लाई 'महाकुंभ बीमा'... ट्रेन से जाने का है प्लान, तो 59 रुपये में मिलेंगे खास कवरेज
AajTak
Maha Kumbh Bima: प्रयागराज में हर 12 साल में लगने वाला महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होने वाला है और ये 26 फरवरी तक चलेगा. ऐसे में यात्रियों को सुरक्षा कवरेज देने को लिए खास 'महाकुंभ बीमा' शुरू किया गया है, जो 59 रुपये से खरीदा जा सकता है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में Maha Kumbh-2025 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. हर 12 साल में लगने वाला दुनिया का ये सबसे बड़ा धार्मिक समागम 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा. अगर आप इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए ट्रेन से जा रहे हैं, तो फिर महज 59 रुपये में इंश्योरेंस लेकर कई तरह के कवरेज पा सकते हैं. इनमें डॉक्टरी परामर्श से लेकर चेक इन बैगेज के नुकसान का मुआवजा तक शामिल है. इंश्योरें की ये सुविधा PhonePe ने खास महाकुंभ यात्रियों के लिए शुरू की है.
बस और फ्लाइट यात्रियों को भी सुवधिा Maha Kumbh मेले में शामिल होने के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए फोन-पे ने खास इंश्योरेंस सुविधा शुरू की है, जिसमें महज 59 रुपये में तमाम तरह के कवरेज मिल जाते हैं. PhonePe ने इसके लिए ICICI लोम्बार्ड के साथ करार किया है. इस प्लान का मकसद लोगों को उनकी इस धार्मिक यात्रा के दौरान संभावित खतरों से बचाना है, इनमें किसी तरह की कोई मेडिकल इमर्जेंसी से लेकर सामान की चोरी तक शामिल हैं. न केवल ट्रेन, बल्कि कंपनी बस यात्रियों को भी ये इंश्योरेंस सुविधा दे रही है, जबकि फ्लाइट से प्रयागराज महाकुंभ में जाने वालों के लिए भी इंश्योरेंस सर्विस है, जिसका प्रीमियम कुछ अधिक है.
25 फरवरी को खत्म हो जाएगा प्लान बिजनेस टुडे के मुताबिक, ट्रेन और बस में इंश्योरेंस लेने के लिए एक बराबर चार्ज (59 रुपये) देना होगा, जबकि फ्लाइट यात्रियों को ये प्लान लेने के लिए 99 रुपये की रकम चुकानी होगा. बता दें कि फोन-पे ने बीमा के यही दो प्रकार उपलब्ध कराए हैं. इसके अलावा बात करें, इस Insurance Plan की बैधता के बारे में, तो ये 13 जनवरी से 25 फरवरी 2025 तक ही उपलब्ध रहेगा.
प्लान लेने वालों को ये कवरेज अगर 59 और 99 रुपये की बीमा प्लान लेने पर मिलने वाले कवरेज पर गौर करें, तो लाभार्थियों को अस्पताल में भर्ती होने, डॉक्टर से परामर्श, व्यक्तिगत दुर्घटना, आउट पेशेंट उपचार, चेक-इन बैगेज के खोने, यात्रा रद्द होने, कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने पर तय मदद मिल सकेगी. इस इंश्योरेंस प्लान का बीमा कवरेज 1 लाख रुपये का होगा. फ्लाइट यात्रियों के लिए ये कवरेज यह कवरेज सिर्फ घरेलू उड़ानों से यात्रा करने वाले पॉलिसीधारकों के लिए लागू होगा.
फोनपे इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विसेज के CEO विशाल गुप्ता ने कहा कि आगामी महाकुंभ मेले के लिए ये सर्विस अपनी तरह की पहली बीमा योजना है, जो यात्रियों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने वाली है.
इस तरह खरीद सकते हैं इंश्योरेंस प्लान महाकुंभ-2025 में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाने वाले जो लोग PhonePe ऐप के माध्यम से बीमा कवरेज लेना चाहते हैं, तो वे इन स्टेप्स को फॉलो करके ये काम निपटा सकते हैं.
iPhone 17 Ban: ऐपल का अपकमिंग फोन iPhone 17 बैन हो सकता है. iPhone 16 के बाद इंडोनेशिया iPhone 17 को भी बैन कर सकता है. इंडोनेशिया के इंडस्ट्री मिनिस्टर ने इस बात के संकेत दिए हैं. ऐपल ने 1 अरब डॉलर के निवेश का भी ऐलान किया है, लेकिन फिर भी iPhone 16 पर लगे बैन को हटाया नहीं गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
उत्तर प्रदेश में पुलिस हेड रेडियो ऑपरेटर की भर्ती रद्द होने से 40,000 युवाओं के सपने टूटे. जनवरी 2022 में निकली भर्ती के लिए जनवरी 2024 में परीक्षा हुई थी. पुलिस भर्ती बोर्ड ने शैक्षणिक योग्यता स्पष्ट न करने की गलती की. डिप्लोमा और बीटेक धारकों के बीच विवाद के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने भर्ती रद्द कर दी. युवाओं ने तीन साल तक मेहनत की, लेकिन अंत में कुछ नहीं मिला. यह घटना उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की कठिनाइयों को दर्शाती है.