
Magh Purnima 2023 kab hai: कब है माघ पूर्णिमा? नोट कर लें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और स्नान दान का महत्व
AajTak
Magh Purnima 2023 kab hai: माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. माघ पूर्णिमा के दिन सभी सरोवरों, तीर्थस्थानों, नदियों अथवा घर पर ही शुद्धता पूर्वक स्नान करने की महत्ता बताई गई है. इस बार माघ पूर्णिमा 05 फरवरी 2023 को मनाई जाएगी. साथ ही इस दिन स्नान और दान का भी विशेष महत्व बताया गया है.
Magh Purnima 2023 kab hai: माघ माह की शुरुआत हो चुकी है. शास्त्रों के अनुसार, इस माह में पूजा पाठ और दान का बहुत महत्व होता है. इसके साथ ही इस माह की पूर्णिमा तिथि बेहद खास मानी जाती है. माघ माह की पूर्णिमा तिथि को माघिन पूर्णिमा भी कहा जाता है. हालांकि, हर माह की पूर्णिमा पूजा पाठ के दृष्टिकोण से बेहद खास मानी जाती है. लेकिन माघ माह की पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व माना गया है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन देवतागण पृथ्वी लोक पर भ्रमण करने आते हैं. साथ ही इस दिन गंगा स्नान और दान करने से देवगण प्रसन्न होते हैं.
माघ पूर्णिमा शुभ मुहूर्त (Magh Purnima 2023 Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ पूर्णिमा की शुरुआत 04 फरवरी 2023, शनिवार को रात 09 बजकर 29 मिनट पर होगी और इसका समापन 05 फरवरी, रविवार को रात 11 बजकर 58 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, माघ पूर्णिमा 05 फरवरी को ही मनाई जाएगी. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग की शुरुआत सुबह 07 बजकर 07 से लेकर दिन में 12 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. साथ ही इस दिन पुष्य और अश्लेषा नक्षत्र का निर्माण भी हो रहा है, जो माघ पूर्णिमा के लिए बेहद शुभ माना जाता है.
माघ पूर्णिमा पूजन विधि (Magh Purnima 2023 Pujan Vidhi)
माघ पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान करना चाहिए. यदि गंगा स्नान संभव ना हो तो पानी में गंगा जल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं. स्नान के उपरांत " ऊं नमो नारायण: " मंत्र का जाप करें. उसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें और सूर्य भगवान की उपासना करें और जल में तिल डालकर उसका तर्पण करें. उसके बाद पूजा प्रारंभ करें और भोग में चरणामृत, पान, तिल, मौली, रोली, फल, फूल, कुमकुम, पंचगव्य, सुपारी, दुर्वा आदि चीजें अर्पित करें. अंत में आरती और प्रार्थना जरूर करें. पूर्णिमा पर धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. पूर्णिमा के दिन दान, उपदान और चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए. साथ ही इस दिन चंद्रमा के स्त्रोत का पाठ भी करना चाहिए.
माघ पूर्णिमा का महत्व (Magh Purnima 2023 Significance)

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!