
LPG Cylinder: कल से रसोई गैस हो सकती है और महंगी, आज बुक कराने पर राहत!
AajTak
रसोई गैस (LPG Cylinder) की कीमतों समेत कई बदलाव 1 जून से होने जा रहे हैं. ऐसी खबरें आ रही है कि रसोई गैस LPG सिलेंडर एक बार फिर महंगा हो सकता है. क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
आम आदमी पर महंगाई (Inflation) की तगड़ी मार पड़ने वाली है. खासकर ईंधन के मोर्चे पर राहत मिलती नहीं दिख रही है. दरअसल, हर महीने की पहली तारीख को LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें निर्धारित की जाती हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि कल कीमतों में भारी उछाल का फैसला लिया जा सकता है.
दरअसल, रसोई गैस (LPG Cylinder) की कीमतों समेत कई बदलाव 1 जून से होने जा रहे हैं. ऐसी खबरें आ रही है कि रसोई गैस LPG सिलेंडर एक बार फिर महंगा हो सकता है. क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
1 जून से कीमतों में बदलाव की आशंका
ऐसे में अगर बढ़ी हुई कीमतों से राहत चाहते हैं तो आज अपना LPG सिलेंडर बुक करा लें, आज बुक कराने पर नई दरों से आपको भुगतान नहीं करना पड़ेगा. गौरतलब है कि इससे पहले तेल कंपनियों ने 19 मई को रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपये का इजाफा किया था.
फिलहाल दिल्ली में सब्सिडी वाली LPG सिलेंडर की कीमत (LPG Price Delhi) 1003 रुपये है. मुंबई में घरेलू एलपीजी की कीमत 1002.50 रुपये प्रति सिलेंडर है. जबकि, कोलकाता में ग्राहक को रसोई गैस सिलेंडर के लिए 1,029 रुपये भुगतान करना पड़ता है. वहीं चेन्नई में घरेलू सिलेंडर की कीमत 1,058.50 रुपये है.
मई महीने में दो बार इजाफा मई महीने में रसोई सिलेंड के मोर्चे पर ग्राहकों को दो बार महंगाई का झटका लगा है. तेल कंपनियों ने 7 मई को 14.2 किलोग्राम घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम अचानक 50 रुपये बढ़ा दिए थे. उसके बाद 19 मई को फिर प्रति सिलेंडर 3.50 रुपये बढ़ोतरी की गई थी.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!