![Lock Upp: 'बाबूजी जरा धीरे चलो' पर Poonam Pandey-Payal Rohtagi का सिजलिंग डांस, वीडियो वायरल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/poona-payal-sixteen_nine.jpg)
Lock Upp: 'बाबूजी जरा धीरे चलो' पर Poonam Pandey-Payal Rohtagi का सिजलिंग डांस, वीडियो वायरल
AajTak
Lock Upp Poonam Pandey Payal Rohtagi Dance Video: मेकर्स ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें पूनम पांडे और पायल रोहतगी, दोनों ही रेड आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. पूनम ने रेड चेक ब्रालेट पहना है और लाल दुपट्टे को मिनी स्कर्ट की तरह ड्रेप किया है.
Lock Upp Poonam Pandey Payal Rohtagi Dance Video: कंगना रनौत का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' सुर्खियों में आया हुआ है. हर हफ्ते जेलर बनकर करण कुंद्रा कंटेस्टेंट्स का टास्क देते हैं और उन्हें गेम के मायने समझाते हैं. इस बार करण कुछ नया लेकर आए हैं. पूनम पांडे और पायल रोहतगी का एक डांस वीडियो मेकर्स ने शेयर किया है, जिसमें दोनों ही अपने ग्लैमरस अंदाज और डांस मूव्ज से दर्शकों को लुभाती नजर आ रही हैं. दोनों ही डांस काफी सिंक में करती हैं. एक जैसे स्टेप्स करती हैं. दोनों की एनर्जी देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. बैकग्राउंड में 'बाबूजदी जरा धीरे चलो' सॉन्ग चलते सुनाई दे रहा है. जेलर करण कुंद्रा भी दोनों की परफॉर्मेंस एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो हो रहा वायरल मेकर्स ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें पूनम पांडे और पायल रोहतगी, दोनों ही रेड आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. पूनम ने रेड चेक ब्रालेट पहना है और लाल दुपट्टे को मिनी स्कर्ट की तरह ड्रेप किया है. वहीं, पायल ने हॉल्टर नेक बांधनी ब्लाउज पहना है, जिसके साथ लाल बांधनी दुपट्टे के कमर पर बांधा हुआ है. कंगना रनौत के शो की दोनों ही काफी मजबूत खिलाड़ी हैं. दोनों ही पॉपुलैरिटी किसी से कम नहीं. टास्क में भी दोनों काफी अच्छा परफॉर्म करती नजर आती हैं.
पूनम पांडे और पायल रोहतगी की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े शो में कई खुलासे किए हैं, जिसके बाद इनका नाम सुर्खियों में आया. हाल ही में पूनम ने शो में नई कॉन्ट्रोवर्सी को बढ़ावा दिया. पूनम ने कहा कि अगर ऑडियन्स उन्हें बचाती है, तो वह अपनी टी-शर्ट शो में उतार देंगी और कैमरे के सामने आएंगी. कंगना रनौत ने भी शो में पूनम पांडे की बोल्नेस की सराहना की थी.
Lock Upp: Poonam Pandey ने किया टॉपलेस होने का प्रॉमिस, हुई वोटों की बरसात, Payal Rohatgi ने कही ये बात
एक टास्क में पूनम पांडे से शो में मौजूद लड़कों को सिड्यूस करने के लिए कहा जाता है, जिसमें वह अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस करती नजर आईं. जजमेंट डे पर भी कंगना रनौत ने पूनम पांडे की सराहना की थी. पूनम पांडे और पायल रोहतगी के अलावा शो में करण वीर बोहरा, मुनव्वर फारूकी, सायशा शिंदे, अंजलि अरोड़ा और मंदाना करीमी समेत कई कंटेस्टेंट्स हैं, जो शो में खूब अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250216122122.jpg)
साहित्य आज तक के मंच पर अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर ने शिरकत की. यहां उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'मेरे हज़्बंड की बीवी' के बारे में विस्तार से चर्चा की. दोनों ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया कि यह एक आदमी की कहानी है जो अपने पास्ट और फ्यूचर के बीच फंसा हुआ है. फिल्म में गंभीर विषय को हल्के-फुल्के अंदाज़ में दिखाया गया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250216114943.jpg)
रवि किशन ने अपने करियर और स्टारडम के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि बिग बॉस के बाद कैसे उनका करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा. भोजपुरी और बिहारी एक्सेंट को मेनस्ट्रीम में लाने का श्रेय उन्होंने अपने स्वैग को दिया. रवि किशन ने योगी आदित्यनाथ के साथ अपने संबंधों और मजेदार किस्सों का भी जिक्र किया, जिसमें श्मशान भूमि के उद्घाटन का वाकया शामिल है. उन्होंने अपने डायलॉग लिखने और कैमरे के सामने प्रदर्शन के बारे में भी बात की.
![](/newspic/picid-1269750-20250216111602.jpg)
भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रवि किशन ने अपने जीवन संघर्ष और राजनीतिक सफर पर खुलकर बात की. उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई और इसे सुधारने के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा किया. रवि किशन ने कहा कि वे गोरखपुर में फिल्म सिटी बनाने और नए कलाकारों को मौका देने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने अपनी जीवनी पर फिल्म बनाने का भी संकेत दिया, जो युवाओं को प्रेरणा दे सकती है. रवि किशन ने आत्महत्या के खिलाफ भी मजबूत संदेश दिया.
![](/newspic/picid-1269750-20250216104238.jpg)
साहित्य आज तक में रवि किशन ने अपने फिल्मी और राजनीतिक करियर पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वे साढ़े 750 फिल्मों के बाद भी नॉर्मल रह पाए हैं. रवि किशन ने कहा कि यह ईश्वरी कृपा है कि वे स्टारडम छूने के बाद भी पगलाए नहीं. उन्होंने अपने संसद सदस्य के रूप में किए गए कार्यों का भी जिक्र किया. रवि किशन ने फैंस के साथ अपने व्यवहार और उनके प्यार के बारे में भी बात की.
![](/newspic/picid-1269750-20250215160501.jpg)
नई फिल्म में इंटेंस अवतार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन, फर्स्ट लुक वायरल, यूजर्स बोले- आशिकी 3 है क्या?
अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की फिल्म पर सस्पेंस काफी समय से बना हुआ था. अब इसका ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 'पुष्पा 2' की 'किसिक गर्ल' यानी श्रीलीला इसमें हीरोइन होंगी, जो कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250215153626.jpg)
14 फरवरी, शुक्रवार को मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया था कि अभी तक रणवीर इलाहबादिया ने अपनी स्टेटमेंट रिकॉर्ड नहीं करवाई है. उनसे कॉन्टैक्ट भी नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब यूट्यूबर ने खुद सामने आकर कहा है कि वो भाग नहीं रहे. रणवीर ने एक पोस्ट में बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और वो डरे हुए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250215153424.jpg)
नई फिल्म में इंटेंस अवतार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन, फर्स्ट लुक वायरल, यूजर्स बोले- आशिकी 3 है क्या?
अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की फिल्म पर सस्पेंस काफी समय से बना हुआ था. अब इसका ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 'पुष्पा 2' की 'किसिक गर्ल' यानी श्रीलीला इसमें हीरोइन होंगी, जो कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.