![ऋतिक रोशन-ऐश्वर्या राय की फिल्म 'जोधा अकबर' का फिर बजेगा डंका, द अकेडमी रखेगी स्पेशल स्क्रीनिंग](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67b1b96438642-ashutosh-gowariker-aishwarya-rai-hrithik-roshan-160934666-16x9.jpeg)
ऋतिक रोशन-ऐश्वर्या राय की फिल्म 'जोधा अकबर' का फिर बजेगा डंका, द अकेडमी रखेगी स्पेशल स्क्रीनिंग
AajTak
15 फरवरी को बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर पीरियड ड्रामा फिल्म जोधा अकबर ने अपने 17 साल पूरे किए. फिल्म की पॉपुलैरिटी और आलीशान सेट इसे हर तरह से खास बनाती है. अब इन लिगेसी को देखते हुए द अकेडमी ने लॉस एंजेलिस में मार्च के महीेने में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है.
जब हम बॉलीवुड में पीरियड फिल्मों की बात करते हैं, तो हमारे दिमाग में दो फिल्ममेकर्स का नाम आता ही है. एक संजय लीला भंसाली और दूसरे आशुतोष गोवारिकर. दोनों ने बॉलीवुड को कईं सारी बेहतरीन पीरियड ड्रामा फिल्में दी हैं जो बड़े पर्दे पर ऑडियंस को एक अलग एक्सपीरियंस देने में कामयाब हुई हैं. ऐसी ही एक फिल्म साल 2008 में आशुतोष गोवारिकर लेकर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा कमाकर गई थी. वो फिल्म थी ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय स्टारर 'जोधा अकबर'.
'जोधा अकबर' की रिलीज को हुए 17 साल, अकेडमी करेगी स्पेशल स्क्रीनिंग
फिल्म की कहानी मुगल बादशाह जलालुद्दीन मोहम्मद 'अकबर' और उनकी बेगम जोधा बाई पर आधारित थी. इसमें दर्शाए गए बड़े-बड़े सेट्स और आलीशान दिखने वाले सीन्स इस फिल्म की जान थे. साथ में ऋतिक और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री और ए.आर.रहमान का म्यूजिक जोरदार रहा था. आशुतोष गोवारिकर इससे पहले 'लगान' और 'स्वदेस' जैसी फिल्में बना चुके थे. लेकिन इस फिल्म से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी जिससे हर कोई प्रभावित हुआ था.
15 फरवरी, 2008 को रिलीज हुई इस फिल्म ने हाल ही में अपने 17 साल भी पूरे किए. इस फिल्म की याद अभी भी लोगों के मन में ताजा है. हाल ही में फिल्म की लेगेसी को देखते हुए, अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने फिल्म में ऐश्वर्या की शादी वाला लहंगा अपने कलर इन मोशन में भी प्रदर्शित किया था. उनके लहंगे को सेलेब्रिटी इंडियन डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था. इस लेगेसी को और आगे बढ़ाते हुए, खबर है कि अकेडमी लॉस एंजेलिस में 'जोधा अकबर' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी मार्च के महीने में रखने वाली है.
आशुतोष गोवारिकर ने किया अकेडमी का धन्यवाद
अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग पर फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने अकेडमी का धन्यवाद करते हुए कहा, 'जोधा अकबर के 17 साल पूरे होने पर मेरा दिल ढेर सारे प्यार और आभार से ऑडियंस के लिए भर गया है. क्योंकि उन्होंने अपनी याद में इस फिल्म को रखा और लगातार इसे अपना प्यार दिया. इस फिल्म की जर्नी, जब ये रिलीज हुई तब से लेकर अब अकेडमी में इसकी स्क्रीनिंग तक, इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों के कला के प्रति योगदान की स्वीकृति है.'
![](/newspic/picid-1269750-20250217153511.jpg)
'अवेंजर्स: एंड गेम' के बाद नया कैप्टन अमेरिका तैयार है और अपनी पहली फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' (Captain America: Brave New World) के साथ बीते शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंच चुका है. मगर इस फिल्म का जो हाल है वो कहीं से भी MCU के उस क्रेज के लेवल पर नहीं है, जो लॉकडाउन से पहले थिएटर्स में दिखता था.
![](/newspic/picid-1269750-20250217112706.jpg)
सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली स्टारर ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म दमदार एक्शन और हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस से भरा हुआ यह ऐतिहासिक ड्रामा उन वीर योद्धाओं की कहानी बयां करता है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में आक्रमणकारियों से प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए है, अपनी जान दे दी थी.
![](/newspic/picid-1269750-20250217080320.jpg)
साहित्या आजतक के कार्यक्रम में मशहूर गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने युवाओं को संदेश दिया कि सफलता पाने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम जेनरेशन को इंस्टेंट ग्रेटिफिकेशन की चाह छोड़नी होगी और लंबे समय तक मेहनत करनी होगी. मुंतशिर ने अपने 26 साल के संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि आज उन्हें लोग जानते हैं. उन्होंने आदि पुरुष विवाद पर भी बात की और कहा कि देश उन्हें माफ कर चुका है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217045311.jpg)
लोकप्रिय गायक मिका सिंह ने लखनऊ में आज तक के लिए एक शानदार प्रस्तुति दी. उन्होंने अपने हिट गानों के साथ-साथ आज तक के लिए एक विशेष गीत भी गाया. कार्यक्रम में उन्होंने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मिका ने आज तक की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि यह उनका पसंदीदा न्यूज़ चैनल है. उन्होंने लखनऊ शहर और यहाँ के लोगों की मेहमाननवाजी की भी प्रशंसा की.