![102 बुखार में जब आशा भोसले ने गाया था गाना, नहीं ली फीस, अमोल पालेकर ने सुनाया किस्सा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67b1d1ea923d2-amol-palekar-16541393-16x9.png)
102 बुखार में जब आशा भोसले ने गाया था गाना, नहीं ली फीस, अमोल पालेकर ने सुनाया किस्सा
AajTak
एक्टर-निर्देशक अमोल पालेकर ने अपनी किताब 'व्यूफाइंडरः अ मेमॉयर' को लेकर बात की. अमोल ने कहा कि मैंने इस किताब में काफी सारी चीजें बताई हैं. कुछ खुलकर बताई हैं तो कुछ हल्की-फुल्की.
एक्टर-निर्देशक अमोल पालेकर ने अपनी किताब 'व्यूफाइंडरः अ मेमॉयर' को लेकर बात की. अमोल ने कहा कि मैंने इस किताब में काफी सारी चीजें बताई हैं. कुछ खुलकर बताई हैं तो कुछ हल्की-फुल्की.
बुखार में जब आशा जी ने रिकॉर्ड किया गाना अमोल ने अपनी किताब में आशा भोंसले को लेकर भी बात की. मैंने जब फिल्म बनाना तय किया. 'अनकही' फिल्म के लिए उसमें दो गाने फीमेल हैं और दो गाने मेल हैं. दोनों मेल गाने पंडित भीमसेन जोशी से गंवाएं. फीमेल गाने के लिए आशा जी के पास हम गए. आशा जी को सारी बात बताई और कहा कि मैं फिल्म बनाने जा रहा हूं. उसमें अगर आप गाना गाएंगी तो बहुत अच्छी बात होगी. मैंने खुद वो फिल्म प्रोड्यूस की थी. आशा जी से मैंने अपेक्षा पूछी कि आप कितनी फीस लेंगी. आशा जी ने कहा कि जयदेव जी का अगर संगीत है तो मेरी 2 शर्ते हैं. पहले ये कि मैं 3 रिहर्सल किए बिना नहीं गाऊंगी. दूसरी ये है कि मैं जयदेव जी के यहां जाकर रिहर्सल नहीं करूंगी. सुबह 8 बजे मुझे फोन आया कि आशा जी को बुखार है और आज की सारी रिकॉर्डिंग कैंसिल हो चुकी हैं. उस समय किसी के पास कोई फोन नहीं हुआ करते थे.
मैं सीधा स्टूडियो पहुंचा और मैंने सारी बात बताई. जयदेव जी ने कुछ नहीं कहा. आशा जी जो गाना गाने वाली थीं उसमें बैकग्राउंड में काफी दिग्गज म्यूजीशियन्स बजाने वाले थे. दिग्गज कलाकार वहां आ चुके थे और सभी तैयारी कर रहे थे. उस समय म्यूजीशियन्स के साथ जयदेव जी ने 1-2 रिहर्सल किए और मुझे कहा कि पूछो कि आशा जी से पूछो वो कैसी हैं. मैंने एक चिट्ठी लिखी और आशा जी के पास पहुंचाई गई. आशा जी आधे घंटे में आ गई थीं. आशा जी को 1-2 बुखार था. स्टूडियो वो आईं और बूथ में चली गईं. जयदेव जी से उन्होंने पूछा कि टेक करें. इतना बढ़िया टेक हुआ कि टेक खत्म होते-होते जयदेव जी रो रहे थे. जैसे ही टेक खत्म हुआ तो जयदेव जी ने कहा ओके. आशा जी ने कहा कि एक और टेक हम ले सकते हैं. लेकिन जयदेव जी ने मना कर दिया. कहा यही बढ़िया है. आशा जी को जयदेव जी ने गले लगाया और आशा जी ने उनके पैर छुए.
मैं आशा जी के घर पहुंचा तो उनसे पूछा कि कितनी फीस देनी है. आशा जी ने मेरा हाथ पकड़कर कहा कि ऐसे गाने नसीब से मिलते हैं. तुमने मेरी झोली में गाना डाल दिया, इसलिए मैं शुक्रगुजार हूं. आशा जी ने उस गाने के लिए कोई फीस नहीं ली.
रिजेक्शन पर बोले अमोल पालेकर अमोल ने कहा- मुझे जहां भी लगा कि जो हो रहा है वो सही नहीं हो रहा. तो उसके खिलाफ मैंने हमेशा आवाज उठाई. मैंने सवाल पूछे कि ये ऐसा क्यों हो रहा है. मुझे ठीक नहीं लग रहा. आप समझाइए कि इसमें क्या है. मैंने ये सवाल हमेशा अपने गुरुदेव से की. थियटर में मुझे सत्यदेव लेकर आए थे. उनसे ही मैंने सीखा. उनसे जब कोई गलती हुई तो मैंने सवाल पूछा और कहा कि आपने ये सही नहीं किया और क्यों किया. ये ताकत मुझमें कहां से आई मुझे नहीं पता. शायद जिन दिग्गजों का नाम जो मैंने लिया, उनसे ही मुझे ये ताकत मिली. बड़े-बड़े लोगों के साथ बैठकर, चर्चा सुनकर, मेरा दिमाग खुला. मुझे लगा कि बिल्कुल इसी रास्ते पर जाना चाहिए. अगर नहीं गया तो जहां से शुरुआत की ती वो गलत साबित हो जाएगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250217153511.jpg)
'अवेंजर्स: एंड गेम' के बाद नया कैप्टन अमेरिका तैयार है और अपनी पहली फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' (Captain America: Brave New World) के साथ बीते शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंच चुका है. मगर इस फिल्म का जो हाल है वो कहीं से भी MCU के उस क्रेज के लेवल पर नहीं है, जो लॉकडाउन से पहले थिएटर्स में दिखता था.
![](/newspic/picid-1269750-20250217112706.jpg)
सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली स्टारर ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म दमदार एक्शन और हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस से भरा हुआ यह ऐतिहासिक ड्रामा उन वीर योद्धाओं की कहानी बयां करता है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में आक्रमणकारियों से प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए है, अपनी जान दे दी थी.
![](/newspic/picid-1269750-20250217080320.jpg)
साहित्या आजतक के कार्यक्रम में मशहूर गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने युवाओं को संदेश दिया कि सफलता पाने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम जेनरेशन को इंस्टेंट ग्रेटिफिकेशन की चाह छोड़नी होगी और लंबे समय तक मेहनत करनी होगी. मुंतशिर ने अपने 26 साल के संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि आज उन्हें लोग जानते हैं. उन्होंने आदि पुरुष विवाद पर भी बात की और कहा कि देश उन्हें माफ कर चुका है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217045311.jpg)
लोकप्रिय गायक मिका सिंह ने लखनऊ में आज तक के लिए एक शानदार प्रस्तुति दी. उन्होंने अपने हिट गानों के साथ-साथ आज तक के लिए एक विशेष गीत भी गाया. कार्यक्रम में उन्होंने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मिका ने आज तक की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि यह उनका पसंदीदा न्यूज़ चैनल है. उन्होंने लखनऊ शहर और यहाँ के लोगों की मेहमाननवाजी की भी प्रशंसा की.