
LIC ने इन पॉलिसीज के Annuity Rates में किया बदलाव, फटाफट चेक करें अब कितना मिलेगा रिटर्न
AajTak
Jeevan Akshay VII: यह एक पॉपुलर Annuity Plan है. LIC ने इस प्लान के Annuity Rates में संशोधन किया है. नए रेट्स एक फरवरी, 2022 से इफेक्टिव हो गए हैं. यह प्लान खरीदने के लिए आपकी उम्र कम-से-कम 30 साल होनी चाहिए.
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने अपने दो Annuity Plans के Annual Annuity Rates में बदलाव किए हैं. LIC के अनुसार एलआईसी जीवन अक्षय VII (Jeevan Akshay VII) और न्यू जीवन शांति (New Jeevan Shanti) प्लान के Annuity Rates में बदलाव 1 फरवरी, 2022 से इफेक्टिव हो गए हैं. LIC के अनुसार Revised Annuity Rates वाले प्लान 1 फरवरी, 2022 से अवेलेबल होंगे.

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.