LIC के इस प्लान में रोज 76 रुपये जमा कराए तो 10.33 लाख पक्के, मिलेंगे ये भी फायदे
Zee News
LIC की जीवन आनंद पॉलिसी में प्रीमियम टर्म और पॉलिसी टर्म एक समान है. यानी जितने वर्षों के लिए पॉलिसी होगी, उतने ही वर्षों तक प्रीमियम भरना होगा. इस पॉलिसी पर टैक्स छूट (Tax Exemption) का भी फायदा मिलता है.
LIC: नई दिल्लीः बेहतर भविष्य के लिए सेविंग्स (Future Savings) जरूरी हैं, ताकि निश्चित समय पर आपके पास जरूरत के अनुसार रुपये हों. अगर आप भी सेविंग्स करना चाहते हैं और किसी अच्छी पॉलिसी की तलाश में हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म हो सकती है. एलआईसी (Life Insurance Corporation) की एक ऐसी स्कीम है, जिसमें मैच्योरिटी (Maturity) पर नॉमिनी को बेहतर रिटर्न मिलता है और मौत की स्थिति में भी परिवार को अच्छी धनराशि मिलती है. यहां पर हम बात कर रहे हैं एलआईसी (LIC) की जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) की. इस पॉलिसी के तहत अगर आप 24 की उम्र में रोज 76 रुपये बचा रहे हैं तो 21 साल बाद आपको 10.33 लाख रुपये मिलेंगे.More Related News