
Kyiv-Kharkiv तबाह, रूसी हमलों की जद में यूक्रेन के कई शहर, देखें युद्ध की ताजा अपडेट
AajTak
यूक्रेन जंग के 17वें दिन रूस ने कीव को लेकर अपनी रणनीति को अचानक से नई धार दे दी है. कीव में आधी रात को ताबड़तोड़ हमले किए गए, कई मिसाइलें और रॉकेट कीव के ठिकानों को निशाना बनाकर छोड़ गए हैं. कीव के बाहरी इलाके सुलग रहे हैं, कई घर तबाह हो गए, आग की लपटें उठ रही हैं, धुएं का गुबार उठ रहा है. मिसाइल और बम गिरने से जमीन में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं. कीव और खारकीव तो अब लगभग पूरी तरह तबाह हो चुका है, यूक्रेन के कई और शहर रूसी हमलों की जद में आ चुकी हैं. सिर्फ नाम ही बदल रहे हैं, हालात हर शहर में लगभग एक से ही हैं. कीव में रात भर हमलो के साइरन बजते रहे. देखें यूक्रेन के युद्धक्षेत्र से ग्राउंड रिपोर्ट.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.