Klein Vision की Flying Car ने Slovakia में पूरी की टेस्ट फ्लाइट, 2 मिनट में कार से बन जाती है हवाई जहाज
Zee News
Flying car completes historic first inter-city flight: स्लोवाकिया (Slovakia) की नामचीन कंपनी (KleinVision) की फ्लाइंग कार ने दो हवाई अड्डों के बीच अपनी परीक्षण उड़ान भरी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक सफल परीक्षण रहा.
नई दिल्ली: फ्लाइंग कार (Flying Car) विकसित करने के लिए बोइंग (Boeing) समेत दुनिया की कई कंपनियां काम कर रही हैं. इसी सिलसिले में स्लोवाकिया (Slovakia) की मशहूर कंपनी क्लेइन विजन (KleinVision) की फ्लाइंग कार ने हवाई अड्डों के बीच अपनी परीक्षण उड़ान भरी. ये एयरकार जमीन और हवा दोनों पर चलने में सक्षम है. यह कार से अचानक हवाई जहाज में तब्दील हो जाती है. ये हाइब्रिड कार-एयरक्राफ्ट, एयरकार, बीएमडब्ल्यू इंजन से लैस है और नियमित पेट्रोल-पंप ईंधन पर चलती है. हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए की खबर के मुताबिक अपनी तरह की पहली ऐतिहासिक उड़ान का संचालन क्लेन विजन के संस्थापक और सीईओ स्टीफन क्लेन (Stefan Klein) ने किया. इस प्रोटोटाइप हाइब्रिड कार-प्लेन की पहली इंटर-सिटी उड़ान स्लोवाकिया के नाइट्रा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Nitra International Airport) से शुरू हुई. क्लेन ने रनवे से उड़ान भरी और ब्रातिस्लावा के लिए 35 मिनट की अपनी उड़ान पूरी की. शहर के हवाई अड्डे पर लैंडिंग के बाद उन्होंने अपनी एयरकार को शहर के भीतर करीब तीन मिनट तक सामान्य कार की तरह भी ड्राइव किया.More Related News