![KGF 2 Release Date: इस दिन पर्दे पर धूम मचाएगा 'रॉकी', नई डेट पर अब दिखेगा Yash का टशन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/23/854846-kgf-chapter-2.jpg)
KGF 2 Release Date: इस दिन पर्दे पर धूम मचाएगा 'रॉकी', नई डेट पर अब दिखेगा Yash का टशन
Zee News
KGF 2 Release Date: साल 2021 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'केजीएफ 2' (KGF 2) का फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार है. फिल्म की रिलीज डेट अब सामने आ गई है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगातार अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव किया जा रहा है. कोरोना वायरस की वजह से सिनामाघर बंद हैं, शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी रुका हुआ है. इस कारण फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की रिलीज डेट टालने को मजबूर हैं. इसी के चलते कन्नड़ स्टार यश (Yash) की फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2) की रिलीज डेट में भी बदलाव किया गया है. 'केजीएफ 2' की रिलीज डेट सामने आ गई है. could’ve a theatrical release on 9th September providing covid is under control by then & theaters reopens across India. साल 2021 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'केजीएफ 2' (KGF 2) का फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार है. पहले 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2) 16 जुलाई को रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते अब रिलीज डेट बदल कर 9 सितंबर कर दी गई है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कंडेल ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि फिल्म के मेकर्स कोरोना महामारी को देखते हुए फिल्म की रिजीज डेट आगे बढ़ा रहे हैं. अब फिल्म को 9 सितंबर रिलीज करने की संभावना है. उम्मीद की जा रही है तब तक कोरोना के हालात सुधरेंगे और थियेटर खुलेंगे. — Sumit Kadel (@SumitkadeI)More Related News