KBC: 'हर बंगाली में छिपी है काली', रानी का जवाब सुन अमिताभ को याद आईं जया बच्चन?
AajTak
बिग बी के शो में रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी, शरवरी शामिल हुए. सिद्धांत चतुर्वेदी ने अमिताभ बच्चन के लिए रैप सॉन्ग गाया. इंडिया के सबसे बड़े ठग केबीसी में करोड़ों लोगों का दिल जीतने आएंगे. सैफ अली खान और रानी मुखर्जी ने फिल्म हम तुम के रोमांटिक टाइटल ट्रैक पर कपल डांस किया.
रानी मुखर्जी और सैफ अली खान स्टारर फिल्म बंटी और बबली 2 का जबरदस्त प्रमोशन जारी है. कोरोना काल की वजह से ये फिल्म लंबे वक्त से रिलीज नहीं हो पा रही थी. लेकिन अब 19 नवंबर को फैंस सिनेमाघरों में इस एंटरटेनिंग मूवी को देख पाएंगे. बंटी और बबली के सितारे कौन बनेगा करोड़पति 13 के अपकमिंग एपिसोड शानदार शुक्रवार में नजर आएंगे.
More Related News