KBC की हॉटसीट पर पहुंचे अमन, जीती हुई रकम से चाहते हैं रेस्टोरेंट खोलना
AajTak
कौन बनेगा करोड़पति में अमन बाजपेयी को हॉट सीट पर बैठ बिग बी संग खेलने का मौका मिला है. लखनऊ के अमन फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन उनकी दिली ख्वाहिश है कि वे फैमिली रेस्त्रां खोलें. अब जीते हुए पैसे से अपने सपनों को पूरा करेंगे.
कौन बनेगा करोड़पति में लखनऊ के अमन हॉट सीट तक पहुंच चुके हैं. 23 साल के अमन फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं और उनकी ख्वाहिश है कि वे जीते हुए पैसों से शहर में फैमिली रेस्त्रां खोलेंगे.More Related News