Karva Chauth 2021: कुछ ही देर में निकलने वाला है सुहाग का 'चांद', जान लें अपने शहर की टाइमिंग
Zee News
सुहागिन महिलाओं का करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth Vrat) खोलने का इंतजार कुछ ही देर में खत्म होने वाला है. महिलाएं चांद देखकर पति की आरती कर निर्जला व्रत खोलेंगी.
नई दिल्ली: सुहागिन महिलाओं का करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth Vrat) खोलने का इंतजार खत्म होने वाला है. सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के साथ कुछ ही देर बाद चांद का दीदार कर व्रत खोलेंगी.
यह व्रत निर्जला किया जाता है. इसमें सूर्योदय के पहले सरगी खाने के बाद रात को चंद्रमा निकलने (Moonrise) तक पानी भी नहीं पिया जाता है. इसलिए करवा चौथ के दिन सबसे ज्यादा इंतजार चांद निकलने का रहता है. इस बार तो करवा चौथ का व्रत बहुत खास है क्योंकि यह रविवार को है और इसका चांद रोहिणी नक्षत्र में निकलेगा.
More Related News